यूपी के सभी 75 जिलो में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव है। बिजनौर जिले में जिला पँचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए आयोग ने चुनाव पर्यवेक्षक को बिजनौर भेजा है। सीनियर IAS अफसर सुरेंद्र राम बिजनौर पहुंचे और अफसरों के साथ मीटिंग की। इसके बाद उन्हाेंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। उन्हाेंने बताया कि सुबह 11बजे से मतदान शुरू होगा और दोपहर तीन बजे तक चलेगा। तीन से चार बजे तक वोटों की गिनती होगी इसके बाद विजय प्रत्याशी की घाेषणा कर दी जाएगी।
चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए जिले 24 थानों की फोर्स तीन कम्पनी PAC तैनात रहेगी । पुलिस प्रशासन के 8 बड़े अफसर भी तैनात किए गए हैं । जिले के डीएम एसपी खुद रहेंगे मौजूद । किसी भी तरह की कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी होगी।