scriptपुलिसकर्मियों और बलवा करने वालों के खिलाफ दर्ज केस में साथ-साथ होगी जांच, देखें वीडियो | case filed against rebels and policemen will be investigated together | Patrika News
बिजनोर

पुलिसकर्मियों और बलवा करने वालों के खिलाफ दर्ज केस में साथ-साथ होगी जांच, देखें वीडियो

Highlights- 20 दिसंबर को बिजनौर के नहटौर में हुई हिंसा के दौरान सुलेमान की मौत का मामला- मृतक सुलेमान के भाई सुऐब की तहरीर को पुलिस ने विवेचना में किया शामिल- एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव बोले- निष्पक्ष जांच करार्इ जाएगी

बिजनोरDec 29, 2019 / 04:25 pm

lokesh verma

bijnor-sp.jpg
बिजनौर. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में नहटौर में हुई हिंसा के दौरान सुलेमान की मौत के मामले में एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा है कि मृतक के भाई सुऐब की तरफ से तहरीर दी गई है। उन्होंने बताया कि सुएेब की तहरीर लेकर जांच की जा रही है। हालांकि इससे पहले एसपी देहात ने सुलेमान की मौत के मामले में छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही थी। अब सोशल मीडिया सेल के माध्यम से उन्होंने जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में पहले से ही केस दर्ज है। इसलिए फिर से एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

डिप्टी सीएम बोले- जिन्होंने देश में माहौल खराब किया, उन्हें छठी का दूध याद दिलाया जाएगा

बता दें कि शनिवार को हिंसा में मारे गए सुलेमान के भाई सुऐब ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि सुलेमान 20 दिसंबर को नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। तभी तत्कालीन कोतवाल राजेश सोलंकी, शहर इंचार्ज आशीष तोमर व कांस्टेबल मोहित कुमार अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ एजेंसी चौराहे पर पहुंचे। शोएब ने आरोप लगाया कि इस दौरान पुलिस वाले सुलेमान को खींचकर खास मंडी की गली में ले गए और गोली मार दी। इसके बाद पुलिसकर्मी सुलेमान को छोड़कर वहां से फरार हो गए। वहां पर मौजूद लोग उसे सीएचसी ले गए। जहां डाॅक्टरों ने सुलेमान को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना को लेकर एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने रविवार को सोशल मीडिया सेल के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में शनिवार को मृतक सुलेमान के भाई सुऐब की तरफ से तहरीर दी गई थी, जिसमें पुलिस पर आरोप लगाया गया था कि पुलिस की गोली से सुलेमान की मौत हुई थी। तहरीर प्राप्त करके उनके परिजनों को रिसीविंग दे दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले से ही बलवाईयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इसलिए फिर से एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मृतक सुलेमान के परिजनों की तहरीर को विवेचना में शामिल कर जांच कराई जा रही है। इस मामले में निष्पक्ष जांच करार्इ जाएगी। उन्होंने बताया कि पहला मुकदमा पुलिस के तरफ से ही दर्ज किया गया था। हालांकि इससे पहले एसपी देहात ने जानकारी देते हुए कहा था कि सुलेमान की मौत के मामले में तत्कालीन कोतवाल समेत 6 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bijnor / पुलिसकर्मियों और बलवा करने वालों के खिलाफ दर्ज केस में साथ-साथ होगी जांच, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो