कैराना उप चुनाव काे लेकर सियासत तेजः जानिए मुख्यमंत्री की जनसभा से पहले सहारनपुर पहुंचे भाजपा के इस मंत्री ने किसे बताया आसामाजिक तत्व
दरअसल बिजनौर के नूरपुर सीट ही बीजेपी किसी भी हालत में इस सीट को खोना नहीं चाहती। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने संघ के कार्यकर्ताओं और विधायकों की फौज उतार रखी है। जिसके तहत सिचाई राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह नूरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने गोरखपुर और फूलपुर के बाद कैराना और बिजनौर में बने महागठबंधन को लेकर सपा-बसपा और रालोद पर हमला बोला। धर्मपाल सिंह ने कहा कि ये महागठबंधन नही बल्कि फ्यूज़ बल्ब है, जिस प्रकार 100 फ्यूज बल्ब भी मिलकर रोशनी नहीं दे सकते है। उसी प्रकार महागठबंधन करने के बाद भी सपा ,बसपा रालोद नहीं जीत सकती है,बीजेपी ही जीतेगी। इस दौरान उन्होंने योगी और मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और कहा कि नूरपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्यशी अवनि सिंह के प्रचार प्रसार के लिये वो बिजनौर आये है। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि स्वर्गीय बीजेपी विधायक लोकेंद्र चौहान की पत्नी अवनी सिंह को जिताना ही लोकेंद्र सिंह को असली श्रद्धांजलि होगी। गौरतलब हो कि नूरपुर सीट से बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह के निधन के बाद उनकी पत्नी को ही बीजेपी ने मैदान में उतारा है।आज है विशेष
मंगल वार जानिए क्या कहती है आज आपकी राशिभाजपा की इस विधायक को दुबर्इ से वाॅट्सएेप पर मिली धमकी, रंगदारी नहीं दी तो…
बीजेपी विधायक और सांसद पर चुनाव आयोग द्वारा अचार संहिता उलंघन के सवाल पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है।बीजेपी के सभी नेता लोकतंत्र में विश्वास रखते है। चुनाव आयोग ने जो भी अचार संहिता को लेकर किया है ,वो बिल्कुल ठीक किया है।अचार संहिता का उलंघन कोई भी नहीं कर सकता है।ये हमारे लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है।