scriptTriple Murder: बिजनौर तिहरे हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने कर दिया दोस्त के परिवार का खात्मा | Bijnor triple murder case revealed | Patrika News
बिजनोर

Triple Murder: बिजनौर तिहरे हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने कर दिया दोस्त के परिवार का खात्मा

Triple Murder In Bijnor: यूपी के बिजनौर में तिहरे हत्याकांड (Triple Murder) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें मृतक का दोस्त ही कातिल निकला। चोरी के सोने के बटवारे को लेकर दोस्त ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

बिजनोरNov 14, 2024 / 07:32 am

Mohd Danish

Bijnor triple murder case revealed

Triple Murder: बिजनौर तिहरे हत्याकांड का खुलासा..

Triple Murder Case In Bijnor: बिजनौर में तिहरे हत्याकांड (Triple Murder) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रविवार रात को पड़ोस में शादी थी। जहां डीजे पर डांस को लेकर याकूब के साथ उसकी धक्का मुक्की हुई थी। डीजे बंद होने के बाद दोनों बाहर आए और फ्लूड का नशा किया। नशे में याकूब ने शेखी बघारते हुए झूठ बोल दिया कि उसके पास चोरी का सोना है, जो घर पर रखा है। सोना चोरी करने के लालच में नाजिम उर्फ नज्जू, याकूब के घर चला गया और वारदात को अंजमा दिया।
नाजिम ने बताया कि याकूब के पिता मंसूर ने नशे की हालत में दरवाजा खोला था। दरवाजा खोलने के बाद मंसूर जाकर सो गया। याकूब और नाजिम ने घर में बैठकर खाना खाया। इसके बाद याकूब सो गया। उसने याकूब के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। पहले चाकू से जुबेदा का गला काटा। बाद में मंसूर की पेचकस और चाकू से हत्या कर दी। याकूब के सिर में ईंट मारकर और चाकू से गला काटकर हत्या की। याकूब से झड़प होने पर नाजिम की शर्ट का एक बटन टूट गया था, जो घटनास्थल से बरामद हुआ। तीनों की हत्या करने के बाद उसने घर की तलाशी ली, लेकिन सोना नहीं मिला। इसके बाद वह दीवार फांदकर घर से बाहर आया और दोबारा नशा किया।
यह भी पढ़ें

आधी रात प्रेमिका से मिलने आया बॉयफ्रेंड, पति ने पकड़कर की कुटाई, पत्नी ने उठाया ये कदम

इस तिहरे हत्याकांड (Triple Murder) में नाजिम ने पेचकस, चाकू, ईंट का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला-ए-कत्ल को बरामद कर लिया है। बुधवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि मंसूर के भाई गुलाम नबी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था। विवेचना के दौरान आरोपी नाजिम उर्फ नाजू पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला मिर्दगान का नाम प्रकाश में आया। बुधवार को स्वाट टीम और पुलिस ने नाजिम को दबोच लिया।

Hindi News / Bijnor / Triple Murder: बिजनौर तिहरे हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने कर दिया दोस्त के परिवार का खात्मा

ट्रेंडिंग वीडियो