scriptसीएम योगी के निर्देश के बाद बिजनौर एसपी ने छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स, देखें वीडियो | bijnor sp give safety tips to girl students | Patrika News
बिजनोर

सीएम योगी के निर्देश के बाद बिजनौर एसपी ने छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स, देखें वीडियो

खबर की मुख्य बातें-
-मासूम बच्चियों के साथ हुई रेप की घटनाओं को लेकर जहां उत्तर प्रदेश में भूचाल आ गया था
-तो वहीं पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान भी खड़े हो गए थे
-मुख्यमंत्री सीएम ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस तरह की हो रही घटनाओं को रोकने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए थे

बिजनोरJul 03, 2019 / 03:42 pm

Rahul Chauhan

pic

सीएम योगी के निर्देश के बाद बिजनौर एसपी ने छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स, देखें वीडियो

बिजनौर। उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही घटनाओं को लेकर जहां मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस अधिकारियों को इन घटनाओं में लगाम लगाने के लिए दिशा निर्देश दिए थे। इसी अभियान के तहत बिजनौर जनपद के एसपी संजीव त्यागी ने एक कार्यक्रम के तहत एक स्कूल में पहुंचकर छात्राओं को सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स और जानकारियां दी। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की सभी छात्राएं और पुलिस के अन्य अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

लुक्सर जेल के सुपरिटेंडेंट ने पेश किया अनूठा उदाहरण, 13 बंदियों को लगाए गए कृत्रिम पैर

हाल ही में मासूम बच्चियों के साथ हुई रेप की घटनाओं को लेकर जहां उत्तर प्रदेश में भूचाल आ गया था। तो वहीं पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान भी खड़े हो गए थे। मासूम बच्चियों के साथ बढ़ रही रेप की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री सीएम ने सभी पुलिस अधिकारियों को इस तरह की हो रही घटनाओं को रोकने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए थे। इसी दिशा निर्देश को लेकर बिजनौर एसपी ने नगर क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचकर वहां की छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी और टिप्स दिए।
यह भी पढ़ें

बैंक से ही किसान के पीछे लग गए बदमाश फिर इस तरह दिया लूट की वारदात को अंजाम, देखें वीडियो

साथ ही इस तरह की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए उन्होंने छात्राओं को 100 डायल पुलिस के बारे में और एंटी रोमियो पुलिस स्क्वायड टीम के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही एसपी संजीव त्यागी ने छात्राओं से कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही सामने आने पर वह तुरंत क्षेत्राधिकारी, एसपी सिटी और एसपी बिजनौर के नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

Hindi News / Bijnor / सीएम योगी के निर्देश के बाद बिजनौर एसपी ने छात्राओं को दिए सुरक्षा के टिप्स, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो