कुट्टू का आटा खाने से 150 लोग बीमार
चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव स्याऊ निवासी मानसी 17 वर्षीय पुत्री सुरेश, काजल 25 वर्षीय पत्नी सचिन, रेखा 50 वर्षीय पत्नी सुरेश, सीमा देवी 50 वर्षीय पत्नी सोनू और विवेक पुत्र सुरेश व वासु समेत अन्य ने प्रथम नवरात्र में उपवास रखा था। गुरुवार शाम सभी ने उपवास खोला और कुट्टू के आटे की पूड़ी खाई। इसे खाते ही सभी बेहोश हो गए। अन्य परिजनों और मोहल्लेवासियों ने सभी को इलाज के लिए चांदपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले से मोहल्लेवासियों में भी हड़कंप मच गया। उन्होंने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। डीएम ने दिए कुट्टू आटे की जांच के निर्देश
बीमारों की बढ़ती संख्या को देखते हुए को देखते हुए जिला प्रशासन ने आसपास के सभी सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को चांदपुर के अस्पताल में बुला लिया गया है। बिजनौर के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने एसडीएम चांदपुर और फूड सेफ्टी विभाग को स्याऊ की सभी किराना दुकानों से कुट्टु आटा जब्त कर सैम्पल कराने के निर्देश दिए है। साथ ही डीएम ने बीमार लोगों के परिजनों को शीघ्र ही जांच कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।