scriptतारलागुड़ा चेकपोस्ट पहुंची टीम स्टेटेटिक सर्विलांस की देखी पूरी स्थिति | team reached Tarlaguda check post and saw complete situation | Patrika News
बीजापुर

तारलागुड़ा चेकपोस्ट पहुंची टीम स्टेटेटिक सर्विलांस की देखी पूरी स्थिति

CG Assembly Election 2023 : जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अन्तर्राज्यीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

बीजापुरOct 16, 2023 / 02:06 pm

Kanakdurga jha

तारलागुड़ा चेकपोस्ट पहुंची टीम स्टेटेटिक सर्विलांस की देखी पूरी स्थिति

तारलागुड़ा चेकपोस्ट पहुंची टीम स्टेटेटिक सर्विलांस की देखी पूरी स्थिति

बीजापुर। CG Assembly Election 2023 : जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अन्तर्राज्यीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक मनेन्दर आईडीएएस, कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णैर्य द्वारा 14 अक्टूबर को अन्तर्राज्यीय सीमा तिमेड़ चेकपोस्ट और तारलागुड़ा चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। वहीं देर रात बांगापाल चेकपोस्ट पहुंच कर स्टेटिक सर्विलांस टीम के कार्यों का जायजा लिया।
यह भी पढ़ें : आत्मानंद स्कूल में शिक्षिका से छेड़छाड़… प्राचार्य ने शिक्षिका की शिकायत आवेदन को लेने से इनकार किया, पुलिस कर रही जांच


सीमावर्ती जांच नाकों पर तैनात एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) के कार्यों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए। व्यय प्रेक्षक मनेन्दर ने तेलंगाना एवं महाराष्ट्र सीमा पर तैनात तारलागुड़ा एवं तिमेड़ चेकपोस्ट पर सतत निगरानी बरतने मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांचकर वाहनों की विस्तृत जानकारी पंजी में संधारित करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Durga Puja 2023 : 6380 ज्योति कलश से जगमगाया मांई का दरबार

ड्यूटी पर तैनात सभी टीम को निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन संपादित करने के लिए पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान भोपालपट्टनम के स्वामी आत्मानंद स्कूल में मतदान अधिकारियों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण का भी अवलोकन कर निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन करने एवं अपनी सभी प्रकार के शंकाओं का मास्टर ट्रेनर से समाधान अवश्य कराने और पूरी तरह आश्वस्त होने को कहा ताकि निर्वाचन, मतदान कार्यो मे असुविधा न हो।

Hindi News / Bijapur / तारलागुड़ा चेकपोस्ट पहुंची टीम स्टेटेटिक सर्विलांस की देखी पूरी स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो