scriptCG News: पत्रकार मुकेश चंद्राक की मिली लाश, 1 जनवरी की रात से था लापता | Journalist Mukesh Chandrak's body found | Patrika News
newsupdate

CG News: पत्रकार मुकेश चंद्राक की मिली लाश, 1 जनवरी की रात से था लापता

CG News: मुकेश चंद्राकर के मोबाइल का आखिरी लोकेशन मिला था, वहीं सेप्टिंक टैंक में लाश मिली है। आपको बता दें कि मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात अचानक से अपने घर के बाहर से लापता हो गये थे।

बीजापुरJan 03, 2025 / 06:50 pm

Love Sonkar

cg news

cg news

CG News: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के बारे में जो आशंका थी, वहीं हुआ। मुकेश चंद्राकर का शव एक सेप्टिक टैंक में मिला है। जिस जगह पर मुकेश चंद्राकर के मोबाइल का आखिरी लोकेशन मिला था, वहीं सेप्टिंक टैंक में लाश मिली है। आपको बता दें कि मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात अचानक से अपने घर के बाहर से लापता हो गये थे।
यह भी पढ़ें: CG News: दुर्ग जेल से पत्रकार की पत्नी को आया धमकी भरा फोन, कहा-बात को आगे मत बढ़ाओ वरना जान से हाथ धोना पड़ेगा

बीजापुर पुलिस ने मुकेश चंद्राकर की तलाश के लिए एडिश्नल एसपी के नेतृत्व में एक टीम बनायी थी। टीम में कई पुलिस अधिकारी थे, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर भेजा गया था। इस बीच पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च आपरेशन भी चलाया था। पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी सर्च कर रही थी।
पुलिस ने आखिरी लोकेशन के आधार पर आसपास के क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया, जिसके बाद एक सेप्टिक टैंक में एक शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त मुकेश चंद्राकर के रूप में की है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Hindi News / newsupdate / CG News: पत्रकार मुकेश चंद्राक की मिली लाश, 1 जनवरी की रात से था लापता

ट्रेंडिंग वीडियो