बीजापुर

Bastar Election Breaking: बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF के कमांडेंट घायल, फिर भी वोटिंग का उत्साह कायम

Bastar Polls Voting 2024: बस्तर में मतदान का सिलसिला जारी है। UBGL (under barrel grenade launcher) सेल के फटने के बाद अब बीजापुर में IED (improvised explosive device) ब्लास्ट हुआ है।

बीजापुरApr 19, 2024 / 12:22 pm

Kanakdurga jha

First Phase Voting Loksabha 2024: बस्तर में मतदान का सिलसिला जारी है। UBGL (under barrel grenade launcher) सेल के फटने के बाद अब बीजापुर में IED (improvised explosive device) ब्लास्ट हुआ है। इस धामके में CRPF (Central Reserve Police Force) के जवान घायल हो गए है। चुनाव ड्यूटी पर जवान सहायक कमांडेंट के पद पर तैनात है। ये ब्लास्ट भैरमगढ़ के चिह्का गांव के पास हुआ है। घायल सहायक कमांडेंट को इलाज के लिए भैरमगढ़ अस्पताल भेजा गया है। बता दें कि, UBGL सेल के ब्लास्ट में भी क जवान घायल हुए थे जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
अमित शाह ने बस्तर में कहा – 90 दिनों में नक्सल खत्म

लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर दौरे पर आए थे। बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने महेश कश्यप के पक्ष में जनता से वोट मांगने की अपील की। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि – भाजपा की सरकार 3 महीने के अंदर-अंदर बस्तर को नक्सल मुक्त कर देगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bijapur / Bastar Election Breaking: बीजापुर में IED ब्लास्ट, CRPF के कमांडेंट घायल, फिर भी वोटिंग का उत्साह कायम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.