Bijapur News: नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी
गिरफ्तार
नक्सलियों के पास से प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री, नक्सली संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद हुआ है। पुलिस ने इन नक्सलियों को गिरफ्तार करने के बाद थाना उसूर में वैधानिक कार्यवाही की और उन्हें न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
यह कार्यवाही माओवादियों के खिलाफ जारी माओवादी विरोधी अभियान का हिस्सा है, जो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है। सुरक्षा बलों की यह सफलता माओवादी गतिविधियों के खिलाफ और क्षेत्रीय सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
इससे पहले भी चार नक्सली हुए थे गिरफ्तार
Bijapur News: इससे पहले पुलिस ने छत्तीसगढ़ के
बीजापुर जिले में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के तहत पोंडम गांव के जंगल के पास से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी, जब उसने सुक्कू हपका उर्फ पुलल उर्फ पटेल, मन्नू हपका, लच्छू माड़वी और कोसल माड़वी उर्फ गुलाब को पकड़ा।