Bijapur Naxalite Arrested: नक्सल विरोधी अभियान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210, केरिपु 168 वाहिनी की संयुक्त टीम थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत सारकेगुड़ा पेगड़ापल्ली के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान सारकेगुड़ा-पेगड़ापल्ली के मध्य जंगल से संदिग्ध तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम कुड़ामी सोमलू , जन मिलिशिया सदस्य, लिंगु सेमला ऊर्फ लिंगा मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर, सोमलू कड़ती आरपीसी अध्यक्ष बताया।
सामान किया बरामद
Bijapur Naxalite Arrested: माओवादियों के कब्जे से कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन , गन पावडर सफेद एवं काला, डेटोनेटर एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।पुलिस के पूछताछ में उन्होंने बताया कि प्लाटून नबर 10 के कमाण्डर मल्लेश के द्वारा सारकेगुड़ा पुलिया के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचान
बम लगाने सामग्री उपलब्ध कराया गया था।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
नक्सलियों के सेफ जोन को भेदने के लिए फोर्स का L व्यूह तैयार
नक्सलियों के सेफ जोन को भेदने के लिए फोर्स ने अपनी स्ट्रेटजी बदल ली है। पुरंगेल के जंगलों में नक्सल नेता रणधीर समेत 8 नक्सली फोर्स के L व्यूह रचना में फंसे।
यहां पढ़ें पूरी खबर.. छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, 6 नक्सली मारे गए
छत्तीसगढ़ से बॉर्डर क्रॉस करते हुए तेलंगाना भाग रहे नक्सलियों से ग्रेहाउंडस के जवानों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में छह हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर..