scriptBijapur Naxalite Arrested: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार | Bijapur Naxalite Arrested: 3 Naxalites Arrested with explosives in Bijapur | Patrika News
बीजापुर

Bijapur Naxalite Arrested: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार

Bijapur Naxalite Arrested: बीजापुर में सुरक्षाबल के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में तीन सक्रिय नक्सलियों को सारकेगुड़ा व पेगड़ापल्ली के बीच जंगलों से विस्फोटक के साथ पकड़ा गया। इनके कब्जे से कॉर्डेक्स वायर, जिलेटिन, गन पावडर सफेद एवं काला, डेटोनेटर व दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।

बीजापुरSep 07, 2024 / 04:40 pm

Laxmi Vishwakarma

Bijapur Naxalite Arrested
Bijapur Naxalite Arrested: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने बासागुड़ा इलाके से विस्फोटक के साथ तीन माओवादियों को गिरतार करने में सफलता प्राप्त की है। इस कार्रवाई में जिला बल, डीआरजी, कोबरा 210, और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम शामिल थी।

Bijapur Naxalite Arrested: नक्सल विरोधी अभियान

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210, केरिपु 168 वाहिनी की संयुक्त टीम थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत सारकेगुड़ा पेगड़ापल्ली के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Attack: नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, शादी समारोह से लौट रहे युवक को घेरकर मारी गोली, मौत

अभियान के दौरान सारकेगुड़ा-पेगड़ापल्ली के मध्य जंगल से संदिग्ध तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम कुड़ामी सोमलू , जन मिलिशिया सदस्य, लिंगु सेमला ऊर्फ लिंगा मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर, सोमलू कड़ती आरपीसी अध्यक्ष बताया।

सामान किया बरामद

Bijapur Naxalite Arrested: माओवादियों के कब्जे से कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन , गन पावडर सफेद एवं काला, डेटोनेटर एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया।पुलिस के पूछताछ में उन्होंने बताया कि प्लाटून नबर 10 के कमाण्डर मल्लेश के द्वारा सारकेगुड़ा पुलिया के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचान बम लगाने सामग्री उपलब्ध कराया गया था।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

नक्सलियों के सेफ जोन को भेदने के लिए फोर्स का L व्यूह तैयार

नक्सलियों के सेफ जोन को भेदने के लिए फोर्स ने अपनी स्ट्रेटजी बदल ली है। पुरंगेल के जंगलों में नक्सल नेता रणधीर समेत 8 नक्सली फोर्स के L व्यूह रचना में फंसे। यहां पढ़ें पूरी खबर..

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़, 6 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ से बॉर्डर क्रॉस करते हुए तेलंगाना भाग रहे नक्सलियों से ग्रेहाउंडस के जवानों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में छह हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर..

Hindi News / Bijapur / Bijapur Naxalite Arrested: सुरक्षाबलों को फिर मिली बड़ी सफलता, विस्फोटक सामग्री के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो