दरअसल, अमित शुक्ल नाम के ग्राहक ने ट्वीट किया कि मैंने अभी तुरंत जोमैटो पर दिया अपना ऑर्डर कैंसिल कर दिया है, क्योंकि वो एक गैर हिंदू से मेरा खाना भेजा था। जोमैटो से जब इस बारे में बात की थी, वह डिलीवरी ब्वॉय बदलने से मना कर दिया। उसके बाद मैंने जोमैटो से कहा कि आप मुझ पर इस तरह से खाना लेने के लिए दबाव नहीं बना सकते हैं और मुझे रिफंड की कोई जरूरत नहीं हैं।
अमित ने इसे लेकर जो जोमैटो के साथ चैट किया है, उसे भी ट्विट पर शेयर किया है। हालांकि अमित के इस फैसले पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग अमित के इस ऑबजेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन अमित का आरोप है कि जोमैटो उन पर खाना लेने के लिए दबाव बना रही है। अमित इस चैट में बोल भी रहे हैं कि अभी सवान चल रहा है इसलिए हमें अभी किसी मुस्लिम शख्स से खाने की डिलीवरी नहीं चाहिए।
जोमैटो ने दिया करारा जवाब
वहीं, अमित शुक्ल के ट्वीट पर जोमैटो ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। जोमैटो इंडिया ने ट्वीट कर लिखा है कि खाने का कोई धर्म नहीं होता है। खाना खुद ही धर्म है। हालांकि जोमैटो के इस जवाब से भनाए अमित ने ट्वीट कर कहा है कि मैं अपने वकील से राय लेकर जोमैटो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।