रॉक क्लाइंबिंग
अगर आप रॉक क्लाइंबिंग के शौकीन है, तो भी मध्यप्रदेश का नाम पीछे नहीं है। यहां स्थित पचमढ़ी एडवेंचर के लिए मशहूर स्थल है। अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाने वाला यह स्थल किसी हिल स्टेशन से कम नहीं है। यहां ऐसे पहाड़ हैं, रॉक क्लाइंबिंग के लिए श्रेष्ठ माने जाते हैं। रॉक क्लाइंबिंग के लिए आप मध्य प्रदेश के पातालकोट भी जा सकते हैं। इसके लिए नवंबर से दिसम्बर तथा जनवरी से अप्रैल तक का समय बेस्ट है।
पैराग्लाइडिंग
अगर पैराग्लाइडिंग आपका पैशन है, तो पचमढ़ी और भोपाल दोनों ही शहरों में आप इसका मजा ले सकते हैं। पक्षी की तरह आसमान में उड़ते हुए पेड़ों, नदियों, और पहाड़ों को देखने का अपना एक अलग ही रोमांच है। आप पैराग्लाइडिंग को बेहद खूबसूरत महसूस कर सकते हैं। इसके लिए यहां सबसे अच्छा समय है अक्टूबर से दिसंबर का। वैसे मानसून और तेज हवाओं का मौसम छोड़कर आप किसी भी समय इसका मजा ले सकते हैं।
रिवर राफ्टिंग
रिवर राफ्टिंग के लिए आपको प्रदेश के ओरछा जिले में जाना होगा। ओरछा के बेतवा नदी में रिवर राफ्टिंग का अनुभव रोमांचक है। आप बेतवा नदी में रिवर राफ्टिंग का पूरा मजा ले सकते हैं। बेतवा नदी में आप शानदार रैपिड्स पर रिवर राफ्टिंग का अच्छा अनुभव ले सकते हैं। यहां नदी में 3 किलोमीटर में रिवर राफ्टिंग की जाती है जिसको पूरा होने में करीब 40-45 मिनट का समय लगता है। यहां रिवर राफ्टिंग के लिए पर्यटकों को 800 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक का खर्च वहन करना होता है। जून से अगस्त तक का मौसम इसके लिए सबसे बेस्ट है। साथ ही अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं, तो आपके लिए यहां कई ऐतिहासिक इमारतें मौजूद हैं। जिनका अपना अनूठा इतिहास है।
ट्रेकिंग
मध्यप्रदेश में आप ट्रेकिंग का भी मजा ले सकते हैं। यहां ट्रेकिंग के लिए सबसे फेमस जगह है कान्हा ट्रेक, पचमढ़ी ट्रेक और अमरकंटक ट्रेक। पहाड़ों के बीच रास्ता और खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखते ही बनते हैं। इसके लिए जनवरी और मार्च का समय सबसे शानदार रहता है।
प्रदेश में कौन सा मौसम है बेहतर
देश के मध्य में स्थित होने के कारण मध्य प्रदेश की यात्रा किसी भी मौसम में की जा सकती है। यह राज्य विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न मौसमों में विभिन्न तापमानों का अनुभव कराता है। इसलिए कुछ क्षेत्रों की यात्रा करना गर्मी में सही है, तो कुछ मानसून में और कुछ स्थल सर्दियों के सीजन में घूमने लायक हैं। वैसे पर्यटकों के लिए मध्य प्रदेश की यात्रा करने का सबसे अच्छा समय सर्दियों का मौसम है।
कैसे पहुंचे मध्यप्रदेश
सड़क मार्ग से : मध्य प्रदेश राज्य की सीमा 5 राज्यों गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से लगती है। इसके कारण सभी राज्य सड़क मार्गों के माध्यम से मध्यप्रदेश के शहरों और कस्बों से अच्छी तरह जुड़े हैं। एनएच 7, एनएच 12, एनएच 25, एनएच 26, एनएच 27, एनएच 69, एनएच -3, एनएच 92, एनएच 12 आदि कुछ प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग मध्यप्रदेश से होकर गुजरते हैं। मध्यप्रदेश के कुछ प्रमुख पर्यटन स्थान जैसे आगरा, जयपुर, वाराणसी, रणथंभौर, रायपुर, ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान, विशाखपत्तनम, अजंता, एलोरा, उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, माउंट आबू, चंबल अभयारण्य, अहमदाबाद, लखनऊ आदि से सड़क माध्यम से अच्छी तरह से जुड़ा है। मध्यप्रदेश के खास पर्यटक स्थलों जैस भोपाल, इंदौर, खजुराहो, ग्वालियर, जबलपुर जाने के लिए आप टैक्सी भी किराए पर ले सकते हैं।
ट्रेन से : मध्यप्रदेश राज्य भारतीय रेलवे नेटवर्क से अच्छी तरह कनेक्टेड है। भारत के मध्य में स्थित होने की वजह से देश के ज्यादातर प्रमुख रेलवे ट्रैक अपने केंद्रीय स्थान के कारण इस राज्य से गुजरते हैं। प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण शहर और पर्यटन स्थल सीधी ट्रेनों से आगरा, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, रणथंभौर, उदयपुर, अहमदाबाद, पुरी, हरिद्वार, वाराणसी, जयपुर, हैदराबाद जैसे देश के प्रमुख शहरों से जुड़े हुए हैं। प्रदेश के इटारसी, बीना, कटनी, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, देवास, खंडवा आदि शहरों में स्थित होने की वजह से देश की लगभग सभी ट्रेन मध्यप्रदेश से गुजरती हैं।
फ्लाइट से : मध्यप्रदेश राज्य भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों और शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, पुणे, श्रीनगर, नागपुर, विशाखापत्तनम, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद से हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। राज्य के प्रमुख हवाई अड्डे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और खजुराहो में स्थित हैं। एयर-टैक्सी सेवा से भी ये सभी हवाई अड्डे जुड़े हुए हैं।