भोपाल

रीठा बालों के लिए ही नहीं, घर के इन कामों में भी बड़े काम का है, आप भी आजमाएं

रीठा बालों के लिए ही नहीं, घर के इन कामों में भी बड़े काम का है ये, आप भी आजमाएं

भोपालJul 10, 2018 / 06:53 pm

Astha Awasthi

Reetha

भोपाल। वैसे तो रीठा का नाम सुनते ही सबके मन में बालों का ख्याल आता है क्योंकि अधिकांश लोग रीठे का प्रयोग बालों की खूबसूरती के लिए करते हैं। ब्यूटीशियन रचना बजाज बताती है कि बालों के लिए रीठा काफी लाभकारी होता है। रीठे का पेड़ भारतवर्ष में लगभग हर जगह मिलता है। इस पेड़ पर गर्मियों में फूल आते हैं, जो कि आकार में बहुत छोटे हैं। इनका रंग हल्‍का हरा होता है। रीठा का फल जुलाई और अगस्‍त तक आ जाता है जो कि नवंबर और दिसंबर तक पकता है। बाद में इसको सुखा लिया जाता है। सुखाया गया फल शैंपू, डिटर्जेंट या फिर हाथ धोने वाले साबुन के रूप में प्रयोग किया जाता है लेकिन बहुत कम लोग रीठे के दूसरे फायदों के बारे में जाते है। रीठे को घर के दूसरे कामों में भी प्रयोग में लाया जाता है। जानिए रीठे के अन्य फायदे…..

इस तरह करें इस्तेमाल

रीठा के 12-15 नट को छह कप पानी में डुबोकर रख दें। इसके बाद पानी को थोड़ी देर तक उबाल लें। 5-10 मिनट उबालने के बाद गैस बंद कर दें और पानी को रात भर ऐसे ही रहने दें। सुबह इस पानी को किसी एयरटाइट डिब्बे में भर दें। चाहें तो आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। घर की साफ-सफाई के लिए इस पानी को एक सप्ताह तक प्रयोग में ले सकते हैं।

खिड़कियों की सफाई करें

खिड़कियों के कांच को चमकाने के लिए रीठे का पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप 15 मिली रीठा वॉटर को 25 मिली पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डाल लें। अब खिड़कियों पर स्प्रे करने के बाद सूखे कपड़े से अच्छी तरह से रगड़ कर पौंछ लें।

कारपेट साफ करें

कारपेट पर दाग लग गया है तो उसे साफ करने में भी रीठा का पानी बहुत अच्छा रहता है। यह दाग को आसानी से निकाल देता है। इस पानी से आप जमे हुए दाग निकाल सकते हैं। कार की सफाई के लिए भी इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गहनों की सफाई

गहनों को चमकाने में भी रीठा पानी अच्छा है। गहनों को साफ करने के लिए किसी लिक्विड सोप या फिर रसायन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। गहनों को चमकाने के लिए रीठे के पानी में कुछ देर के लिए गहनों को डुबोकर रख दें।

Hindi News / Bhopal / रीठा बालों के लिए ही नहीं, घर के इन कामों में भी बड़े काम का है, आप भी आजमाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.