इस तरह करें इस्तेमाल
रीठा के 12-15 नट को छह कप पानी में डुबोकर रख दें। इसके बाद पानी को थोड़ी देर तक उबाल लें। 5-10 मिनट उबालने के बाद गैस बंद कर दें और पानी को रात भर ऐसे ही रहने दें। सुबह इस पानी को किसी एयरटाइट डिब्बे में भर दें। चाहें तो आप इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। घर की साफ-सफाई के लिए इस पानी को एक सप्ताह तक प्रयोग में ले सकते हैं।
खिड़कियों की सफाई करें
खिड़कियों के कांच को चमकाने के लिए रीठे का पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप 15 मिली रीठा वॉटर को 25 मिली पानी में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में डाल लें। अब खिड़कियों पर स्प्रे करने के बाद सूखे कपड़े से अच्छी तरह से रगड़ कर पौंछ लें।
कारपेट साफ करें
कारपेट पर दाग लग गया है तो उसे साफ करने में भी रीठा का पानी बहुत अच्छा रहता है। यह दाग को आसानी से निकाल देता है। इस पानी से आप जमे हुए दाग निकाल सकते हैं। कार की सफाई के लिए भी इस पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
गहनों की सफाई
गहनों को चमकाने में भी रीठा पानी अच्छा है। गहनों को साफ करने के लिए किसी लिक्विड सोप या फिर रसायन का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। गहनों को चमकाने के लिए रीठे के पानी में कुछ देर के लिए गहनों को डुबोकर रख दें।