scriptकोर्ट की समिति ने 12 नर्सिंग कॉलेजों को किया अनसूटेबल, देखें लिस्ट | Court committee declared 12 nursing colleges unsuitable, see list | Patrika News
भोपाल

कोर्ट की समिति ने 12 नर्सिंग कॉलेजों को किया अनसूटेबल, देखें लिस्ट

MP Nursing College : नर्सिंग कॉलेजों की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति ने 20 कॉलेजों की वर्चुअल सुनवाई कर 6 को सूटेबल और 12 को अन-सूटेबल करार दिया है।

भोपालJan 17, 2025 / 10:42 am

Avantika Pandey

MP Nursing College

MP Nursing College

MP Nursing College : नर्सिंग कॉलेजों की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट द्वारा गठित उच्चस्तरीय समिति ने 20 कॉलेजों की वर्चुअल सुनवाई कर 6 को सूटेबल और 12 को अन-सूटेबल करार दिया है। दो पर फैसला निरीक्षण के बाद होगा। समिति ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट और नर्सिंग काउंसिल को सौंप दी है।
ये भी पढें – झुठी निकली बहनों के अपहरण की कहानी, स्कूल जाने से बचने के लिए कही ये बात, ऐसे हुआ खुलासा

बीएससी नर्सिंग में हिंदी की बाध्यता खत्म

मप्र नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए 12वीं में हिन्दी विषय की बाध्यता खत्म कर दी है। काउंसिल ने अब इंडियन नर्सिंग काउंसिल के नियमों के अनुसार नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश देने का फैसला(MP Nursing College) किया है। इस संबंध में सभी निजी और शासकीय नर्सिंग कॉलेजों को निर्देश जारी किए गए।
ये भी पढें – MP Weather : बारिश के बाद कोहरे का अलर्ट, भोपाल-ग्वालियर समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड

ये कॉलेज सुटेबल

-सैफायर इंस्टीट्यूट इंदौर
-रायश्री निवाड़ी
-मिथिलेश कॉलेज टीकमगढ़
-पारिजात इंदौर
-एसएसजी उज्जैन
-शिवानी पैरामेडिकल शहडोल

ये अनसूटेबल

-न्यू इरा नर्सिंग कॉलेज देवास
-साईं स्कूल ऑफ नर्सिंग अलीराजपुर और खंडवा
-स्वामी विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज शहडोल और सागर
-एलसीएच नर्सिंग अकादमी इंदौर
-महामृत्युंजय नर्सिंग कॉलेज बड़वानी
-वीरांगना अवंतिबाई नर्सिंग कॉलेज छतरपुर
-ग्लोबल प्रशांति उज्जैन
-आरोग्य रतलाम
-मां विजयलक्ष्मी कॉलेज खंडवा
-मां ग्यानवीर कॉलेज सागर
-शुभदीप खरगोन
-बीएम स्कूल ऑफ नर्सिंग विदिशा

Hindi News / Bhopal / कोर्ट की समिति ने 12 नर्सिंग कॉलेजों को किया अनसूटेबल, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो