इसी बीच सामने आ रही जानकारी के अनुसार जबलपुर में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। महिला अमेरिका USA से लौटी थी, इसलिए उसका सैम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया है। सर्दी-खांसी की शिकायत पर महिला का सैम्पल लिया गया था। महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके पति और बच्चे का भी सैंपल किया गया है और सभी को घर में ही आइसोलेट किया गया है।
ज्ञात हो कि चीन समेत अन्य देशों में फ़ैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच भारत भी अलर्ट हो गया है। केंद्र समेत सभी राज्यों ने कोरोना को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है।
इसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद उसे घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के मुताबिक महिला के साथ उसका पति और बच्चा भी जबलपुर आया है, जिनके करोना जांच के सैंपल आज लिए जाएंगे। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए महिला का सैंपल भी फिर से लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग अमेरिका से लौटे इस परिवार के कांटेक्ट हिस्ट्री की भी तलाश कर रहा है।
ज्ञात हो कि कोरोना की पहली लहर में सबसे पहला संक्रमित जबलपुर में ही मिला था। इसके बाद कोरोना का प्रदेश में प्रसार हुआ। इधर, जिले में लगभग एक माह बाद कोरोना संक्रमण का मरीज सामने आया है।