scriptWinter Vacation: स्कूलों में 5 दिन की छुट्टी घोषित, जानें कितने दिन बंद रहेंगी क्लास | winter vacation 5 days holiday declared in schools know how many days classes will remain closed | Patrika News
भोपाल

Winter Vacation: स्कूलों में 5 दिन की छुट्टी घोषित, जानें कितने दिन बंद रहेंगी क्लास

Winter Vacation: मध्यप्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पांच दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। जो कि 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 रहेगा।

भोपालDec 17, 2024 / 03:45 pm

Himanshu Singh

winter vacation in madhya pradesh

winter vacation in madhya pradesh

Winter Vacation: दिसंबर महीने की शुरुआत में ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया है। सर्दियों का मौसम आते ही स्कूली बच्चों को शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच मध्यप्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। तो आइए जानते है…कबतक एमपी में रहेगा शीतकालीन अवकाश।

एमपी में कितने दिन बंद रहेंगी स्कूल


मध्यप्रदेश सरकार की ओर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इन दिनों प्रदेश में ठंड का कहर भी देखने को मिल रहा है।
– शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक चलेगा

-5 जनवरी को रविवार होने के कारण बच्चों और शिक्षकों का अवकाश 6 दिनों का हो जाएगा

-6 जनवरी 2025 से नियमित कक्षाएं शुरु हो जाएंगी
ये भी पढ़ें- पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में 2012 गांवों को होगा बड़ा फायदा, इन जिलों से होकर गुजरेगी


दरअसल, मध्यप्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के लिए पांच दिन की छुट्टी घोषित की गई है। मगर 5 जनवरी को रविवार होने के कारण बच्चों को एक दिन की अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी। जिससे की उनकी 6 छुट्टियां हो जाएंगी। न्यू ईयर 2025 के अवसर पर छुट्टी मिलने से स्कूली बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
winter vacation in madhya pradesh

बच्चों के साथ शिक्षक भी मनाएंगे छुट्टी


शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। सभी शिक्षकों और बच्चों को अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। शीतकालीन अवकाश के दौरान 6 दिन तक स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे।

Hindi News / Bhopal / Winter Vacation: स्कूलों में 5 दिन की छुट्टी घोषित, जानें कितने दिन बंद रहेंगी क्लास

ट्रेंडिंग वीडियो