scriptदीवार पर लिखने या पोस्टर चिपकाने पर लगेगा जुर्माना, सरकार ने विधानसभा में पेश किया विधेयक | Penalty for writing or pasting posters on the wall mentioned in Public Trust Bill | Patrika News
भोपाल

दीवार पर लिखने या पोस्टर चिपकाने पर लगेगा जुर्माना, सरकार ने विधानसभा में पेश किया विधेयक

Public Trust Bill: मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में लोक न्यास विधेयक को पेश किया है जिसमें प्रावधान है कि दीवारों पर बिना अनुमति पोस्टर चिपकाने या लेखन करने वाले व्यक्ति पर बड़ा जुर्माना लगाया जाएगा।

भोपालDec 18, 2024 / 02:05 pm

Akash Dewani

Public Trust Bill
Public Trust Bill: मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र (MP Assembly Winter Session) चल रहा है। सरकार ने इसी सत्र में लोक न्यास विधेयक को पेश किया है। इस विधेयक में प्रावधान है कि शहरी क्षेत्रों में अब दीवारों पर बिना अनुमति पोस्टर चिपकाने या लेखन करने पर 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
इस प्रावधान में अधिकारियों को सीधे जुर्माना लगाने का अधिकार दिया गया है। इसके साथ यह भी सिद्ध किया गया है कि ऐसे मामले अदालत में नहीं जाएंगे।सरकार के अनुसार,यह विधेयक जन विश्वास बढ़ाने और प्रशासनिक कार्यों को सरल बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़े- लाडली बहनों के खाते में आएंगे 3000 ? मोहन सरकार ने दिया जवाब

अनावश्यक कानूनी प्रक्रिया से मुक्ति

भारत सरकार ने साल 2023 में पब्लिक ट्रस्ट बिल पेश कर कामकाज की जटिल प्रक्रियाओं को खत्म करने की दिशा में कदम उठाया था। इसी तर्ज पर राज्य सरकार ने भी एक विधेयक तैयार किया है। इस विधेयक में विभिन्न विभागों के उन अधिनियमों को संशोधित किया गया है जिनमें पहले अदालत में मामले पेश करने की आवश्यकता होती थी। अब अधिकारियों को सीधे जुर्माना लगाने का अधिकार होगा, जिससे मामलों का जल्द से जल्द निपटारा हो सकेगा।
ये भी पढ़े- Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ऑनलाइन फ्रॉड में बड़ा खुलासा, OTP देते ही शुरू हुई नेट बैंकिंग, ठगोरों ने लिया 37 लाख का लोन

विभिन्न विभागों में जुर्माने की सीमा बढ़ाई गई

इस विधेयक में कई विभागों ने जुर्माना की सीमा को बढ़ा दिया है। ऊर्जा विभाग के अनुसार, अपने उपयोग के लिए कैप्टिव पावर प्लांट स्थापित करने वाले व्यक्तियों को उत्पादन और खपत का लेखा प्रस्तुत करना होता है। लेखा प्रस्तुत न करने पर अब बढ़ाकर 5000 रूपए कर दिया गया है जो पहले 500 रूपए हुआ करता था। वहीं, नगर विकास और आवास विभाग ने प्रस्तावित किया है कि जल निकासी या सड़क को क्षतिग्रस्त करने पर 5 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसी तरह के प्रावधान सहकारिता, श्रम और अन्य विभागों के अधिनियमों में भी किए गए हैं।

Hindi News / Bhopal / दीवार पर लिखने या पोस्टर चिपकाने पर लगेगा जुर्माना, सरकार ने विधानसभा में पेश किया विधेयक

ट्रेंडिंग वीडियो