सिंगल बताकर की शादी
गुजरात के बड़ोदरा के रहने वाले अजय कुमार (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसकी साल 2018 में फेसबुक के जरिए भोपाल की रहने वाली नर्स निकिता (बदला हुआ नाम) से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी । निकिता ने बताया कि वो जेपी अस्पताल में नर्स है और सिंगल है। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने 6 जून 2019 को भोपाल के नेहरू नगर स्थित आर्य मंदिर में शादी कर ली। अजय ने बताया कि उसने शादी के दौरान निकिता को करीब 8.5 लाख रुपए के गहने दिए और कुछ पैसे भी उसके अकाउंट में जमा कराए थे।
The Kashmir Files पर बड़ा फैसला, सरकार ने किया टैक्स फ्री
ऐसे खुला राज
शादी के 18 दिन बाद निकिता ने पति अजय पर साथियों की मदद से राजस्थान में धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया। जिसके कारण वो करीब तीन महीने तक जेल में रहा। इस दौरान निकिता एक बच्ची को साथ लेकर उससे जेल में मिलने आती थी। वो कहती थी कि वो उसकी बहन की बेटी है । अजय को शक हुआ तो उसने जेल से निकलकर निकिता के बारे में जानकारी जुटाई तो उसे पता चला कि निकिता पहले से ही शादीशुदा है और जिस बच्ची को वो अपनी बहन की बच्ची बताती थी वो उसकी ही बेटी है।
video : शराब दुकान में घुसकर उमा भारती ने की तोड़फोड़
सुहागरात का वीडियो वायरल करने की दे रही धमकी
पीड़ित अजय के मुताबिक जब उसने निकिता से उसके शादीशुदा होने के बारे में बात की तो वो तलाक के लिए दबाव बनाने लगी। एक दिन निकता ने उसे तलाक के कागजातों पर हस्ताक्षर करने के बहाने से भोपाल बुलाया और उसका मोबाइल व सभी दस्तावेजों के साथ चेकबुक, पासपोर्ट व पासबुक छीन ली। अब वो धमकी दे रही है कि अगर उसे 10 लाख रुपए नहीं दिए तो वो सुहागरात पर बनाए वीडियो को उसके (अजय के) मोबाइल से वायरल कर देगी और साइबर क्राइम में शिकायत तो करेगी ही साथ में रेप केस भी दर्ज कराएगी। अजय की तरफ से ये सारी जानकारी कोर्ट को दी गई है जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने निकिता सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।