script2 दिन के लिये फिर लॉक : खुले रहेंगे मेडिकल-अस्पताल, तय समय तक मिलेगा दूध, सिर्फ इन चीजों पर मिलेगी छूट, बाकि सब बंद | What will exempted during 2 days weekend lock what will close | Patrika News
भोपाल

2 दिन के लिये फिर लॉक : खुले रहेंगे मेडिकल-अस्पताल, तय समय तक मिलेगा दूध, सिर्फ इन चीजों पर मिलेगी छूट, बाकि सब बंद

वीकैंड लॉक के दौरान शनिवार और रविवार को किन चीजों की मिलेगी छूट, क्या रहेगा बंद, जानिये।

भोपालJun 05, 2021 / 12:31 pm

Faiz

News

2 दिन के लिये फिर लॉक : खुले रहेंगे मेडिकल-अस्पताल, तय समय तक मिलेगा दूध, सिर्फ इन चीजों पर मिलेगी छूट, बाकि सब बंद

भोपाल/ मध्य प्रदेश को अनलॉक किये जाने के बाद राजधानी भोपाल और इंदौर समेत सूबे के सभी शहरों को एक बार फिर दो दिनों के लिये लॉक किया गया है, ताकि इस अवधि में संक्रमण की चेन को रोका जा सके। भोपाल को शुक्रवार रात 8 बजे लॉक कर दिया गया, जबकि इंदौर को शुक्रवार शाम 5 बजे से ही बंद करा दिया गया था। लॉक किये गए इस सभी शहरों को सोमवार सुबह 6 बजे अनलॉक किया जाएगा।

बता दें कि, वीकैंड लॉकडाउन की इस अवधि में किसी मेडिकल इमरजेंसी, वैक्सीनेशन या किसी अन्य जरूरी कार्य, जिसका कारण स्वीकृत किया जा सके, को ही सड़क पर आवाजाही की ढील मिल सकेगी, बाकी सब बंद रहेगा। इसके साथ ही, वीकेंड लॉकडाउन में भोपाल में शनिवार और रविवार को दूध डेयरी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक और सब्जियां ठेले पर बेचने की अनुमति है। केमिस्ट और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगे। बता दें, ये दिशा-निर्देश जिला प्रशासन की ओर से अनलॉक के आदेश के साथ ही जारी किये जा चुके हैं।


इंदौर में वीकैंड लॉकडाउन की ये है व्यवस्था

वहीं, प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार शाम 5 बजे से ही बाजार बंद करा दिये गए थे। यहां भी शनिवार-रविवार टोटल वीकैंड लॉकडाउन लगाया गया है। यहां बाजारों को सोमवार की सुबह 8 बजे खोलने की अनुमति होगी। यहां भी जरूरी सुविधाओं को छोड़कर किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। वैक्सीनेशन और अन्य मेडिकल कंडीशन में आवाजाही करने वालों को ढील रहेगी। सुबह 10 बजे तक दूध मिल सकेगा, शाम को भी 5 से 8 बजे तक छूट दूध के लिए दी है। इसके अलावा सब्जी के ठेले भी नहीं लग सकेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- इस पेड़ पर लाखों रुपए खर्च करती है सरकार, कहलाता है ‘वीवीआइपी पेड़’


अन्य शहरों में भी प्रतिबंध जारी

होशंगाबाद में भी शुक्रवार रात 10 बजे से कर्फ्यू लग जाएगा। वहीं, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रीवा, खंडवा और गुना समेत कई जगह शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।


इन कारणों से मिल सकेगी आवाजाही में छूट

 

कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x814dxu

Hindi News / Bhopal / 2 दिन के लिये फिर लॉक : खुले रहेंगे मेडिकल-अस्पताल, तय समय तक मिलेगा दूध, सिर्फ इन चीजों पर मिलेगी छूट, बाकि सब बंद

ट्रेंडिंग वीडियो