आंधी-बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 3 दिन बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ेगा़ जिसके असर से अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के कई शहरों में आंधी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश के बड़वानी, बुरहानपुर, खरगौन, खंडवा, बैतूल, हरदा, देवास, सिहोर के साथ ही आगर मालवा जिलों में तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट (IMD Orange Alert) जारी कर दिया है। शनिवार को मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक सतना जिले के चित्रकूट में 45.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबकि प्रदेश में सबसे कम तापमान 23.0 डिग्री नरसिंहपुर में दर्ज किया गया।
इन जिलों में लू का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने पूर्वी
मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे में भीषण लू का अलर्ट जारी किया है। छतरपुर, निवाड़ी, सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली में भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
IMD ने अगले 24 घंटे में छतरपुर, खजुराहो, कटनी, दमोह, विदिशा, राजगढ़, सागर, जबलपुर, रायसेन, शाजापुर, सिहोर, बड़वानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, बैतूल, भोपाल,
इंदौर, डिंडौरी, सिवनी, पाढ़ुर्ना, नर्मदापुरम, मंडला, छिंदवाड़ा, देवास, खंडवा, हरदा समेत 33 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
शुक्रवार को ऐसा रहा मौसम का मिजाज
बता दें कि
भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर शहडोल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई। वहीं रीवा और सीधी में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। सबसे ज्यादा गर्म उमरिया रहा। यहां रात में भी लोगों को गर्मी और उमस ने परेशान किए रखा।
ये भी पढ़ें: MP Monsoon Update: रास्ता बदलकर आ रहा है मानसून, 3 दिन बाद करेगा धमाकेदार एंट्री पारे की चाल
- धार में 22.4 डिग्री
- नरसिंहपुर में 22.8 डिग्री
- राजगढ़ में 23.0 डिग्री
- खंडवा में 24.0 डिग्री
- अमरकंटक AWS (अनूपपुर) में 24.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
इन शहरों में अब भी पारा 30 पार
- सीधी – 34.6
- देवरा- 34.4
- रीवा- 33.6
- सतना/ग्वालियर – 33.0
- पृथ्वीपुर ARG (निवाड़ी)- 32.6