मृत शुभम दो बहनों का इकलौता भाई था। दोनों बहनें उससे छोटी हैं। हादसे में एक युवक की घटना के कुछ देर बाद और दो युवकों की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पीएम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तीनों बाइक से शादी समारोह में शामिल होने शमशाबाद जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टकर मार दी। हादसे के बाद कार पलट गई, जिससे कार में सवार लोगों को भी चोट आई है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में परिवार सवार था। कार के एयर बैग्स खुल गए थे, जिसके चलते कार सवार चारों लोगों की जान बच गई। हालांकि, हादसे के बाद चारों लोग मौके पर कार छोड़कर चले गए।
नीरज निकला था दोस्तों को लेकर
बैरसिया पुलिस ने बताया कि नीरज के मौसेरे भाई की रविवार को शमशाबाद में शादी थी, यहां नीरज दोनों दोस्तों को लेकर रविवार शाम गांव से निकला था। शाम 5.30 से 6 बजे के बीच सिरोंज रोड पर भूरी पठार के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रतार कार ने जोरदार टकर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बैरसिया ले जाया गया। वहां कुछ देर बार नितेश की मौत हो गई। नीरज और शुभम को परिजन भोपाल स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान रविवार देर रात उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया।