scriptRoad Accident: शादी में शामिल होने जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में ही आ गई मौत | road accident bhopal three friends died going to join a wedding ceremony | Patrika News
भोपाल

Road Accident: शादी में शामिल होने जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में ही आ गई मौत

राजधानी भोपाल में हुआ दर्दनाक हादसा, सिरोंज रोड कार की टक्कर से तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, टक्कर मारने वाली कार भी पलटी, लेकिन कार में सवार सभी लोग सुरक्षित…

भोपालDec 17, 2024 / 11:00 am

Sanjana Kumar

MP Road Accident
Road Accident Bhopal horrific: बैरसिया क्षेत्र में सिरोंज रोड पर रविवार शाम सड़क हादसे में 16 साल के नीरज, 18 साल के शुभम कुशवाह और 19 साल के नीतेश की मौत हो गई। तीन ग्राम सागोनी गुनगा के रहने वाले थे। नीरज और शुभम गांव के स्कूल में एक साथ नौवीं कक्षा में पढ़ते थे और नितेश मजदूरी करता था।
मृत शुभम दो बहनों का इकलौता भाई था। दोनों बहनें उससे छोटी हैं। हादसे में एक युवक की घटना के कुछ देर बाद और दो युवकों की रविवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पीएम के बाद तीनों के शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
तीनों बाइक से शादी समारोह में शामिल होने शमशाबाद जा रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टकर मार दी। हादसे के बाद कार पलट गई, जिससे कार में सवार लोगों को भी चोट आई है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय कार में परिवार सवार था। कार के एयर बैग्स खुल गए थे, जिसके चलते कार सवार चारों लोगों की जान बच गई। हालांकि, हादसे के बाद चारों लोग मौके पर कार छोड़कर चले गए।

नीरज निकला था दोस्तों को लेकर

बैरसिया पुलिस ने बताया कि नीरज के मौसेरे भाई की रविवार को शमशाबाद में शादी थी, यहां नीरज दोनों दोस्तों को लेकर रविवार शाम गांव से निकला था। शाम 5.30 से 6 बजे के बीच सिरोंज रोड पर भूरी पठार के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही तेज रšतार कार ने जोरदार टकर मार दी।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बैरसिया ले जाया गया। वहां कुछ देर बार नितेश की मौत हो गई। नीरज और शुभम को परिजन भोपाल स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान रविवार देर रात उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया।

Hindi News / Bhopal / Road Accident: शादी में शामिल होने जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में ही आ गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो