scriptदूसरे दिन भी हंगामे के नाम रहा विधानसभा शीतकालीन सत्र, कटोरा लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक | MP Assembly winter session remained chaotic on second day Congress MLAs arrived with bowls | Patrika News
भोपाल

दूसरे दिन भी हंगामे के नाम रहा विधानसभा शीतकालीन सत्र, कटोरा लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

MP Assembly winter Session Second Day: एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा, कांग्रेस विधायकों ने मोहन सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, सभी विधायक हाथ में कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे…

भोपालDec 17, 2024 / 12:02 pm

Sanjana Kumar

MP Assembly winter session

हाथ में कटोरा लिए एमपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेस विधायक.

MP Assembly winter Session Second Day: एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही, वहीं दूसरे दिन भी हंगामे के नाम रहा। विपक्ष भाजपा पर हमला जारी है। मंगलवार की सुबह जैसे ही विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही कांग्रेस ने लगातार कर्ज ले रही मोहन सरकार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक कटोरा हाथ में लेकर विधान सभा में पहुंचे। कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने जमकर नारेबाजी की।

आरोप प्रदेशवासियों पर कर्ज का बोझ बढ़ा

विपक्ष ने विधायकों ने आरोप लगाया कि एमपी की सरकार प्रदेशवासियों पर कर्ज का बोझ लाद रही है। उनका कहना है कि प्रदेशवासियों की स्थिति कटोरा लेकर भीख मांगने जैसी हो गई है।

सप्लीमेंट्री बजट हो सकता है पेश

बता दें कि शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज विधानसभा में सरकार सप्लीमेंट्री बजट पेश कर सकती है। 15 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट विधानसभा में पेश किया जा सकता है।

ऐसी रही शीतकालीन सत्र की शुरुआत

-प्रश्नकाल में केवल दो प्रश्न ही हो पाए।

-विधायक सुरेश राज्य और विधायक जयवर्धन सिंह ने अपने क्षेत्र में हुए कार्यों को लेकर सवाल किए। इसके बाद प्रश्नकाल खत्म हो गया।
-नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शून्यकाल में खाद संकट पर बात करना चाहते थे।

-मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश का मुद्दा उठा दिया, जिस पर कांग्रेस ने कहा- सरकार खाद संकट पर चर्चा ही नहीं करना चाहती। इसके बाद कांग्रेस ने हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया।
-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री से कहा, जो जवाब सदन में दिया जाए उसे चेक कर क्लियर कर लिया करें।

-ये नहीं कि अफसरों ने जो लिखकर दे दिया मंत्रीजी ने उसे मान लिया। मैं भी विधायक हूं।
-पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के माल्थोन के एक स्कूल में बच्चे के यौन शौषण का मुद्दा उठाया।

-उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं कई स्कूलों में हो रही हैं।

Hindi News / Bhopal / दूसरे दिन भी हंगामे के नाम रहा विधानसभा शीतकालीन सत्र, कटोरा लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

ट्रेंडिंग वीडियो