scriptबारिश ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड, तापमान सबसे निचले स्तर पर – | weather news bhopal | Patrika News
भोपाल

बारिश ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड, तापमान सबसे निचले स्तर पर –

– जून के पहले सप्ताह में २००९ में हुई थी २२ मिमी बरसात, गुरुवार शाम तक को गई ४० मिमी से अधिक बरसात
– गुरुवार सुबह तक २३ तो दिन में ३६ मिमी बरसात, जून के पहले सप्ताह में अब तक की सबसे ज्यादा बरसात
– सीधे १० डिग्री गिरकर २२ डिग्री पर आया शहर का अधिकतम तापमान, २०११ के जून में २४ डिग्री तक आया था
– निसर्ग के असर से भीगे-दिन रात, गर्मी में हुआ ठंडक का एहसास, अगले २४ घंटों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका

भोपालJun 04, 2020 / 10:28 pm

praveen malviya

बारिश ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड, तापमान सबसे निचले स्तर पर -

weather

भोपाल. ताकतवर चक्रवाती तूफान निसर्ग ने बुधवार रात और गुरुवार दिन भर शहर को जमकर भिगोया। बुधवार रात भर में २३ मिलीमीटर तो गुरुवार दिन भर में ३६ मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार तूफान अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन यह राजधानी से १६० किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। एेसे में आगामी २४ घंटों में शहर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है। शहर में बुधवार दिन भर बूंदा-बांदी के बाद देर रात बारिश में तेजी आ गई। रात भर पड़ी बौछारों के बाद सुबह जब शहरवासी उठे तो सड़क से लेकर छतों तक पर पानी भरा हुआ था। सुबह ८.३० बजे तक २३ मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। लेकिन बरसात का सिलसिला यहीं नहीं रुका। सामान्य से १७.५ डिग्री कम रहा अधिकतम तापमान दिन भर रुक-रुककर तेज और धीमी बूंदा-बांदी होती रही। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चली देर शाम बारिश कुछ रुकी लेकिन ठंडी हवा के झोंके और तेज हो गए। इसके असर से अधिकतम तापमान में बुधवार की अपेक्षा १० डिग्री की बड़ी गिरावट आई और तापमान २२.६ डिग्री पर आ गया जो सामान्य स्तर से १७.५ डिग्री कम रहा। इससे पहले रात का तापमान भी पांच डिग्री गिरकर २१.४ डिग्रीदर्ज किया गया जो सामान्य से साढ़े पांच डिग्री कीकम रहा।टूटे कई रिकार्ड मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि गुरुवार सुबह से रात तक ४० मिमी से अधिक बरसात हो चुकी थी और यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यह जून के पहले सप्ताह में सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले ज्ञात आंकड़ों की बात कर २००९ के जून के पहले सप्ताह में२२ मिमी बरसात दर्ज की गई थी जबकि यह बारिश एक दिन में ही इससे कहीं अधिक निकल गई है। इसी तरह अधिकतम तापमान जून २०११ में २४.६ डिग्री दर्ज किया गया था, लेकिन गुरुवार को यह रिकार्ड भी टूटा।

Hindi News / Bhopal / बारिश ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड, तापमान सबसे निचले स्तर पर –

ट्रेंडिंग वीडियो