scriptIMD का अपडेट, मानसून मूवमेंट शुरु, 23-24-25 अगस्त को बारिश की चेतावनी | Weather Forecast: heavy rain warning on 23-24-25 August | Patrika News
भोपाल

IMD का अपडेट, मानसून मूवमेंट शुरु, 23-24-25 अगस्त को बारिश की चेतावनी

Weather Forecast: मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर आसपास बन रहे सिस्टमों से नमी आ रही है। 23-24-25 अगस्त से प्रदेश में फिर बारिश के आसार बन सकते हैं।

भोपालOct 28, 2024 / 03:34 pm

Astha Awasthi

Weather Forecast

Weather Forecast

Weather Forecast: पिछले एक सप्ताह से थमा बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। बीते दिन भोपाल, सागर- इंदौर में तेज बारिश हुई। अगले दो तीन दिन इस तरह की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर आसपास बन रहे सिस्टमों से नमी आ रही है। 23-24-25 अगस्त से प्रदेश में फिर भारी बारिश के आसार बन सकते हैं।
मंगलवार को सागर में 2 इंच से अधिक बारिश हुई, वहीं इंदौर में भी शाम तक लगभग पौने दो इंच बारिश हुई। भोपाल में सुबह 11 बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और एक घंटे तक शहर के अलग- अलग हिस्सों में तेज बारिश हुई। शाम तक 22 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Weather Forecast

तीन दिन बाद और तेज होगी बारिश…

मौसम विज्ञानी ने बताया कि इस समय मानसून ट्रफ ऊपरी हिस्से में है। बांग्लादेश में जो लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, उसका मूवमेंट बंगाल की खाड़ी की ओर है। इसके साथ ही तीन स्थानों पर झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में एक ऊपरी हवा का घेरा बना हुआ है। ऐसे में प्रदेश में नमी आ रही है। इसके कारण लोकल कनेक्टिव सिस्टम के चलते गरज चमक के साथ बारिश की स्थिति बन रही है। 24 के आसपास फिर तेज बारिश शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: Rain Alert: सबसे बड़ा रेड अलर्ट…28 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी, खुलेंगे डेम के गेट


दोपहर में शाम का अहसास, 1 हजार मीटर विजिबिलिटी

सुबह कुछ समय धूप खिली और 10 बजे के बाद बादलों ने डेरा डाल दिया। दोपहर 12 बजे शहर में अधिकतम विजिबिलिटी एक हजार मीटर के आसपास थी। घने बादल और तेज बौछारों के कारण लोगों को दिन में ही वाहनों की हेडलाइट जलानी पड़ी। इस दौरान बादलों की ऊंचाई भी 300 मीटर के आसपास रही। इबैरागढ़ में 22 मिमी और अरेरा हिल्स में 14.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

बारिश के बाद केरवा का दो नंबर गेट खुला

मंगलवार को ही झमाझम बारिश के बाद केरवा डेम का दो नंबर गेट खोल दिया गया। इस बार मानसून सीजन में अच्छी बारिश के चलते शहर के जलस्त्रोत लबालब हो चुके हैं। लगभग एक पखवाड़ा पहले भदभदा, कलियासोत, कोलार के गेट खुल चुके हैं वहीं मंगलवार को केरवा का भी गेट नंबर 2 खुल गया है।

Hindi News / Bhopal / IMD का अपडेट, मानसून मूवमेंट शुरु, 23-24-25 अगस्त को बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो