scriptWeather Alert-बर्फीली हवा से कांपा उत्तर भारत, जानिए अब कहां होगी बारिश | weather alert India 7 Day Weather Forecast | Patrika News
भोपाल

Weather Alert-बर्फीली हवा से कांपा उत्तर भारत, जानिए अब कहां होगी बारिश

कई जिलों में बारिश, घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के आसार…।

भोपालDec 26, 2019 / 12:00 pm

Manish Gite

weather updates-बर्फीली हवा से कांपा उत्तर भारत, जानिए अब कहां होगी बारिश

weather updates-बर्फीली हवा से कांपा उत्तर भारत, जानिए अब कहां होगी बारिश

 

भोपाल। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा के कारण शीतलहर चल रही है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कंपकपाने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने दो दिन बाद तापमान में और अधिक ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान ( 7 Day Weather forecast ) जारी किया है। 31 दिसंबर को सबसे कम तापमान पहुंच सकता है।

 

 

भोपाल स्थित मौसम केंद्र ( All India weather warning Bulletin ) ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश और कोहरा पड़ने की पूर्वानुमान जारी किया है। बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक आने वाले एक सप्ताह में तापमान में और अधिक गिरावट आएगी। 31 दिसंबर से पूरे प्रदेश का तापमान और अधिक गिर जाएगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के कई संभागों में बारिश और घना कोहरा पड़ने की चेतावनी ( weather alert ) दी गई है।

 

Weather Alert For India

मध्यप्रदेश मौसम अपडेट

यहां होगी बारिश:–
मध्यप्रदेश के रीवा, सागर, होशंगाबाद, जबलपुर और भोपाल संभागों के जिलों में कई स्थानो पर हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक यह पूर्वानुमान 26 दिसंबर तक रहेगा। इसके साथ ही अगले एक सप्ताह तक शीतलहर चलेगी, वहीं कई स्थानों पर कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड की स्थिति रहेगी।

 

weather_1.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

यहां रहेगा सीवियर कोल्ड डे:–
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभागों के जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन संभागों के कुछ जिलों में सीवियर कोल्ड डे की भी चेतावनी जारी की है।


यहां होगा घना कोहरा:–
उत्तरी मध्यप्रदेश से मध्य क्षेत्र तक कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से कोहरा छा रहा है। मौसम विभाग की ताजा चेतावना ही कि ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में कोहरा छा जाएगा। जबकि कुछ जिलों में घना कोहरा छाएगा।

 

पिछले 24 घंटों का हाल:–
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सागर, ग्वालियर, शहडोल, भोपाल, रीवा और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान शहडोल संभाग के जिलों में काफी बड़ा, चंबल संभाग के जिलों में काफी गिर गया। शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से अधिक रहा। रीवा, इंदौर और उज्जैन संभागों के जिलों में सामानय से काफी अधिक रहा। ग्वालियर और चंब संबागों के जिलों में सामान्य और शेष संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक रहा।

 

7 डिग्री से. पर पहुंचा पारा:–
मध्यप्रदेश के तीन जिलों में सबसे कम तापमान रिकार्ड किया गया। ग्वालियर, शिवपुरी और दतिया में 7 डिग्री से. तापमान पहुंच गया।

कई शहरों में बारिश:–
जैसा कि मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की थी कि 22 से 26 दिसंबर के बीच कई जिलों में बारिश हो सकती है। वैसा ही हुआ। प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। दमोह, कटनी और सागर में ज्यादा बारिश हुई।

भोपाल एयरपोर्ट के आसपास धुंध:–
भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट के आसपास पिछले कुछ दिनों से धुंध झा रही है। मंगलवार रात को ही धुंध छाने लगी थी। यही नजारा बुधवार सुबह भी देखने को मिला।

कोहरे के कारण ट्रेनें लेट:–
दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनों की रफ्तार कम हो गई है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से रात के समय कोहरा छा जाता है। कभी कभी मध्यम कोहरा छाने के कारण कम विलंब होता है, वहीं घना कोहरे की स्थिति में ट्रेनें काफी लेट आ रही है। यही स्थिति भोपाल से दिल्ली तरफ जाने वाली ट्रेनों पर भी बन रही है। क्योंकि रात के वक्त विदिशा के बाद दिल्ली तक कोहरा होने के कारण ट्रेनें 8-9 घंटे की देरी से पहुंच रही है। पिछले कुछ दिनों से यह क्रम बरकरार है।

 

Click Here- अपने शहर का तापमान देखने के लिए करें क्लिक

ग्वालियर (gwalior)–
उत्तर भारत से लगे ग्वालियर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री पहुंच गया है, जो एक दो दिन में 5 डिग्री तक पहुंच जाएगा। जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 17 डिग्री पर पहुंच गया है। जबकि आने वाले पूरे सप्ताह यहां घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
भोपाल (bhopal)–
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फिलहाल बारिश की संभावना जताई जा रही है, जबकि न्यूनतम 13 डिग्री से. और अधिकतम तापमान 26 डिग्री से. पर बना हुआ है। आने वाले दिनों में यहां तापमान में और अधिक गिरावट आएगी।
जबलपुर (jabalpur)–
जबलपुर में भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से. और अधिकतम तापमान 25 डिग्री बना हुआ है। यहां दो दिनों तक मध्यम कोहरा रहने का अनुमान है।

इंदौर (indore)–
इंदौर में दो दिनों तक हल्का कोहरा रहने का अनुमान है, फिलहाल यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री बना हुआ है। यहां आने वाले तीन दिनों बाद न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे निकल जाएगा, वहीं घना कोहरा भी छा सकता है।
खजुराहो (khajuraho)–
बुंदेलखंड में भी ज्यादा ठंड पड़ रही है। खजुराहो में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पहुंच गया है, जबकि 31 दिसंबर तक यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से नीचे जा सकता है. जबकि पूरे सप्ताह तक यहां भी कोहरा छाया रह सकता है। यहां अधिकतम तापमान भी 19 डिग्री के आसपास बना हुआ है।
पचमढ़ी (pachmarhi)–
मध्यप्रदेश के सतपुड़ा जंगल और पहाड़ों में बसे पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री बना हुआ है। आने वाले दिनों में यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे पहुंच जाएगा, जबकि अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी। फिलहाल आने वाले चार दिनों तक यहां हल्का कोहरा छाया रहने का अनुमान है।
दमोह में बदला मौसम–
उधर, दमोह से खबर है कि वहां मंगलवार से ही सूरज नहीं निकला है। इस कारण तापमान में चार डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक यहां हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Hindi News / Bhopal / Weather Alert-बर्फीली हवा से कांपा उत्तर भारत, जानिए अब कहां होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो