scriptWeather Alert: दशहरे पर बारिश का खलल, 37 जिलों में बारिश का अलर्ट, आज और कल जमकर बरसेंगे बादल | Weather alert due to two system active imd alert for heavy rain in many districts of mp | Patrika News
भोपाल

Weather Alert: दशहरे पर बारिश का खलल, 37 जिलों में बारिश का अलर्ट, आज और कल जमकर बरसेंगे बादल

Weather Alert: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्क्यूलेशन एक्टिव, इंदौर, उज्जैन समेत 37 जिलों में धुंआधार बारिश का अलर्ट

भोपालOct 12, 2024 / 09:20 am

Sanjana Kumar

Weather ALErt

एमपी के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD Weather forecast आज और कल जमकर होगी बारिश.

Weather Alert in MP: आज शनिवार 12 अक्टूबर को मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 37 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि एमपी में बारिश के एक साथ दो सिस्टम सक्रिय हैं। इसके कारण कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं एमपी के 37 जिलों में हल्की से तेज बारिश की संभावना है।

लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्क्यूलेशन एक्टिव

मौसम विभाग, भोपाल की सीनियर वैज्ञानिकों का कहना है कि एमपी के ज्यादातर जिलों से मानसून बिदा हो चुका है। लेकिन अब भी लो प्रेशर एरिया, साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, इसके कारण बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन रही है।

इन जिलों से लौटा मानसून, लेकिन बारिश


IMD का कहना है कि मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत प्रदेश के 46 जिलों से मानसून बिदा हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद कुछ जिलों में बारिश हो रही है। इन जिलों में अगले 2 दिन तक बारिश के आसार बने हुए हैं।

अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मौसम

IMD के मुताबिक इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, शाजापुर, सीहोर, देवास, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है और कहीं गरज-चमक वाला मौसम बना रहेगा।
वहीं भोपाल, श्योपुर, मुरैना, भिंड, राजगढ़, नर्मदापुरम, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, कटनी, जबलपुर, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल में मौसम साफ रहेगा। यहां धूप खिली रहेगी।

11 अक्टूबर को खरगोन-खंडवा समेत 8 जिलों में जमर हुई बारिश


बता दें कि शुक्रवार 11 अक्टूबर को धार, खंडवा, बड़वानी, पचमढ़ी, मंडला, सिवनी, हरदा और खरगोन में बादल जमकरक बरसे। भोपाल में दिनभर धूप-छांव वाला मौसम रहा। हरदा में तेज बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Bhopal / Weather Alert: दशहरे पर बारिश का खलल, 37 जिलों में बारिश का अलर्ट, आज और कल जमकर बरसेंगे बादल

ट्रेंडिंग वीडियो