script1 दिसंबर से महंगा हो जाएगा टीवी देखना, करना पड़ेगा 50 फीसदी ज्यादा खर्च | Watching TV will become expensive from December 1, will have to spend | Patrika News
भोपाल

1 दिसंबर से महंगा हो जाएगा टीवी देखना, करना पड़ेगा 50 फीसदी ज्यादा खर्च

साल 2020 ट्राई ने लागू किया था एनटीओ-2 इसके चलते चैनलों की कीमतों में हो गई बढ़ोतरी।

भोपालNov 22, 2021 / 08:24 pm

Hitendra Sharma

set_top_box_bill.png

भोपाल. टीवी चैनल देखना 1 दिसंबर से और महंगा होने वाला है। ऐसा ट्राई द्वारा रेट बढ़ाए जाने को लेकर जारी किए गए एनटीओ-2 से होने वाला है। इसके चलते प्रमुख चैनल करीब 50 फीसदी तक महंगे हो जाएंगे। ट्राई के इस फैसले से जहां उपभोक्ताओं की जेब पर भार पड़ेगा, वहीं एमपी के केबल ऑपरेटर भी इस बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं।

ट्राई ने वर्ष 2018 एनटीओ-1 लागू किया था। इसके चलते चैनलों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई थी। पूर्व में केबल ऑपरेटर 250 रुपए तक में सारे चैनल दिखाते थे वह इस टैरिफ बढ़ोतरी से 350 से 400 रुपए तक महंगे हो गए थे। वहीं अब ट्राई के एनटीओ पार्ट-2 को लागू कर दिया है। इससे पे टीवी ब्रॉडकास्टर ने अपने चैनलों और चैनल बुके की दरों में बढ़ोतरी करने जा रहे है। इससे 50 फीसदी डीं तक चैनल महंगा हो जाएंगे।

Must See: नेशनल रोड बाइक चैंपियनशिप में भोपाल के चार साइकिलिस्ट

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85r629

दरअसल ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क्स द्वारा अब तक अपने चैनलों का एक बुके बनाया हुआ था। उसमें आठ नों दस चैनलों को एक साथ रखकर उनके दाम 20 से 35 रुपए तक रखे ए गए थे। अब यही दाम 30 से 45 वह रुपए हो जाएंगे। केबल ऑपरेटर बता रहे हैं कि नेटवर्क्स कंपनियां अब अपने बुके में पहले आठ-दस ग्रुप चैनल हुआ करते थे उनमें से कुछ टीवी को हटाकर उनके अलग से कीमत और निर्धारण करेगी। ऐसे में बुके के साथ इन चैनलों को लेने पर अतिरिक्त राशि देना पड़ेगी।

Must See:अब मंत्री, सांसद, विधायक नहीं बन सकेंगे मतगणना एजेंट

ऑपरेटरों की मानें तो नए टैरिफ से अभी जो चैनल 350 रुपए में दिखाए जा रहे हैं वह बढ़कर 450 रुपए तक पहुंच सकते हैं। वहीं लोगों के पसंदीदा चैनलों को देखने के लिए पहले से ज्यादा कीमत अदा करना पड़ेगी। ट्राई के इस नए टैरिफ को लेकर कहा जा रहा है कि इससे दर्शकों को चैनलों के चयन और भुगतान का अगल विकल्प मिलेगा, जिससे उन्हें फायदा होगा।

Hindi News / Bhopal / 1 दिसंबर से महंगा हो जाएगा टीवी देखना, करना पड़ेगा 50 फीसदी ज्यादा खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो