scriptहमसफर को ट्रेक पर दौड़ाने की तैयारी | Humsafar preparing or running on the track | Patrika News
बीकानेर

हमसफर को ट्रेक पर दौड़ाने की तैयारी

रेल बजट में हुई थी स्वीकृत, दक्षिण भारत तक चलेगी ट्रेन, यात्रियों को मिल सकेगा फायदा, पूरी ट्रेन में थर्ड एसी के होंगे कोच

बीकानेरSep 27, 2016 / 08:17 am

अनुश्री जोशी

train

train

रेल बजट 2016-17 में घोषित हम सफर ट्रेन का रूट मैप तैयार हो गया है। यह श्रीगंगानगर से दक्षिण भारत के त्रिचनापल्ली तक चलेगी। 

हालांकि अभी तक ट्रेन कब चलेगी, इसका टाइम टेबल बीकानेर मण्डल के पास नहीं पहुंचा है। लेकिन इस संबंध में रेल मंत्रालय ने अभी से तैयारी करनी शुरू कर दी है। 
बताया जाता है कि इस ट्रेन के संचालन की घोषणा जल्द हो सकती है। सूत्रों की माने तो पहले इस ट्रेन का संचालन जोधपुर तक ही था, 

लेकिन बाद में बीकानेर मण्डल की ओर से भेजे गए प्रस्तावों पर विचार-विमर्श करते हुए इसका संचालन श्रीगंगानगर तक बढ़ा दिया गया।
 ट्रेन के शुरू होने से न केवल बीकानेर मण्डल के बीकानेर और श्रीगंगानगर के यात्रियों को लाभ मिलेगा, बल्कि यात्रियों को मनचाही सुविधा भी ट्रेन से मिल सकेगी। 

यह रहेगा रूट मैप 

श्रीगंगानगर के बाद यह ट्रेन हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, मारवाड़, पालनपुर, पुने, मिरज होते हुए दक्षिण भारत के त्रिचनापल्ली स्टेशन पहुंचेगी।
 रेल अधिकारियों की मानें तो ट्रेन में सभी कोच थर्ड एसी के होंगे। साथ ही विशेष सुविधाएं भी यात्रियों को मुहैया करवाई जाएगी। 

जिसमें सीसीटीवी, जीपीएस बेस्ड पैसेंजर्स इन्फॉर्मेशन सिस्टम, फायर और स्मोक डिटेक्शन और सप्रेशन सिस्टम रहेगा। इसके अलावा मोबाइल, लेपटॉप चार्जिंग करने की सुविधा भी यात्रियों को सुलभ करवाई जाएगी। 
ट्रेन का होगा नया लुक 

बीकानेर मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्यि प्रबंधक सी.आर. कुमावत ने बताया कि बीकानेर मण्डल को हम सफर ट्रेन का रूट मैप प्राप्त हो चुका है। 

हालांकि अभी तक ट्रेन के संचालन को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं, लेकिन एेसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि जल्द ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा। 
ट्रेन बीकानेर वासियों सहित श्रीगंगानगर के लोगों को दक्षिण भारत से जोडऩे वाली होगी। सामान्य ट्रेन से इसका लुक भी अलग होगा।

Hindi News / Bikaner / हमसफर को ट्रेक पर दौड़ाने की तैयारी

ट्रेंडिंग वीडियो