scriptएमपी में मंत्री ने खड़े होकर चलवाई अतिक्रमण पर जेसीबी, सरकारी जमीन पर हो रही थी प्लॉटिंग | mp news Minister Vishwas Sarang stood and operated JCB on encroachment, plotting was being done on government land | Patrika News
भोपाल

एमपी में मंत्री ने खड़े होकर चलवाई अतिक्रमण पर जेसीबी, सरकारी जमीन पर हो रही थी प्लॉटिंग

mp news: मोहन यादव सरकार के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने सरकारी जमीन पर हो रही प्लॉटिंग को देख जताई नाराजगी और खुद खड़े होकर अतिक्रमण हटवाया…।

भोपालJan 10, 2025 / 10:13 pm

Shailendra Sharma

minister vishwas sarang
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई। कार्रवाई के दौरान खास बात ये रही कि प्रदेश सरकार के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने खुद खड़े होकर अतिक्रमण पर जेसीबी चलवाई। इतना ही नहीं उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि सरकारी जमीन पर कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामला भोपाल के करोंद इलाके का है जहां पर सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से प्लॉटिंग की जा रही थी।
मंत्री विश्वास सारंग को जब करोंद इलाके में सरकारी जमीन पर की जा रही प्लॉटिंग की खबर लगी तो उन्होंने एसडीएम रवीश कुमार को कार्रवाई के निर्देश दिए। इतना ही खुद मंत्री विश्वास सारंग नगर निगम के अमले व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच और जब तक अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग पर पूरी तरह से जेसीबी नहीं चल गई वहीं पर मौजूद रहे। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा जिससे कि किसी भी तरह का हंगामा न हो ।

यह भी पढ़ें

एमपी के एक दो नहीं 9 जिलों में इस नेता की नो एंट्री..



मंत्री सारंग ने सरकारी जमीन को भू माफियाओं से बचाने के लिए सरकारी जमीन पर फेसिंग कर उसे सुरक्षित किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही मंत्री विश्वास सारंग ने ये भी कहा है कि अतिक्रमण के खिलाफ इस तरह के अभियान और भी सख्ती से चलाए जाएंगे। उन्होंने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में सर्वे के जरिए अवैध कब्जों की पहचान कर समय रहते उचित कार्रवाई करें।

Hindi News / Bhopal / एमपी में मंत्री ने खड़े होकर चलवाई अतिक्रमण पर जेसीबी, सरकारी जमीन पर हो रही थी प्लॉटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो