scriptबेरहम टीचर: पीट-पीट कर स्टूडेंट का किया ऐसा हाल, जिसने भी देखा सन्न रह गया | bhopal Teacher beat up a student and hit with shoes,skin of his foot was torn off | Patrika News
भोपाल

बेरहम टीचर: पीट-पीट कर स्टूडेंट का किया ऐसा हाल, जिसने भी देखा सन्न रह गया

जिला शिक्षा विभाग को मिली शिकायत के मुताबिक मामला गुरुवार का है। इसमें बताया कि सेंट माइकल स्कूल के शिक्षक अबान ने छात्र की जूतों और लातों से पिटाई कर दी।

भोपालJan 11, 2025 / 09:26 am

Avantika Pandey

Bhopal Crime News

Bhopal Crime News

Bhopal Crime News : राजधानी के एक निजी स्कूल में शिक्षक ने 11वीं के छात्र की पिटाई कर दी। पिटाई में छात्र के पैर जख्मी हो गए हैं। शुक्रवार को जिला शिक्षा विभाग से शिकायत की गई है। परिजनों ने इसका वीडियो भी विभाग को दिया है। जांच के लिए समिति गठित की गई है।
जिला शिक्षा विभाग को मिली शिकायत के मुताबिक मामला गुरुवार का है। इसमें बताया कि सेंट माइकल स्कूल के शिक्षक अबान ने छात्र की जूतों और लातों से पिटाई कर दी। शिकायतकर्ता मोहम्मद अय्यूब छात्र के मामा हैं। उन्होंने बताया कि उनके भांजे और एक दूसरे छात्र के बीच विवाद हो गया था। जिस पर छात्रों के बीच बहस हो गई। इसकी खबर जब शिक्षक को लगी तो उन्होंने छात्र के साथ मारपीट की।
पिटाई से छात्र के पैरों की खाल तक निकल गई। पिटाई के बाद छात्र घर पहुंचा तो उसने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। छात्र के मामा ने बताया इस पिटाई से उनका भांजा घबरा गया है। उससे मानसिक आघात पहुंचा है।
Bhopal Crime News
Bhopal Crime News

जांच के लिए समिति गठित

शिक्षक की इस प्रताडऩा के खिलाफ शुक्रवार को परिजनों ने जिला शिक्षा विभाग को शिकायत की। जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र अहिरवार ने बताया कि जांच के लिए समिति बनाई गई है। स्कूल प्रबंधन से प्रकरण के बारे में जानकारी ली जाएगी। सभी पक्षों की जांच कर रिपोर्ट तैयार होगी। इसके आधार पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Bhopal / बेरहम टीचर: पीट-पीट कर स्टूडेंट का किया ऐसा हाल, जिसने भी देखा सन्न रह गया

ट्रेंडिंग वीडियो