कुछ लोगों ने इसे भोपाल की सिंधी कॉलोनी इलाके का बताया है। यहां सब्जी विक्रेता गंदी नाली के पानी से सब्जी धोता हुआ दिखाई रहा है। वीडियो वायरल करने के बाद जिला कलेक्टर ने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। पूरी घटना में बेशर्म सब्जी विक्रेता नाले के पानी से सब्जी धो रहा है और दांत दिखाकर हंसता नजर आ रहा है।
Must See: आश्रम विवाद: सांसद प्रज्ञा सिंह का भारत भक्ति अखाड़ा बनाएगा अपना सेंसर बोर्ड
वीडियो देखकर लग रहा है कि सब्जी विक्रेता जान बूझकर ऐसा कर रहा है। हैरानी की बात ये है कि सब्जी विक्रेता को रोकने के लिए एक आदमी ने समझाया भी लेकिन वह हंसते हुए आराम से नाले के पानी में सब्जियां धो रहा है। घटना भोपाल की सिंधी कॉलोनी चौराहे की है. अब ऐसी सब्जियों को खाकर लोगों की सेहत का क्या होगा, आसानी से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
Must See: जरूरी खबरः फिर निरस्त हुई कई ट्रेन कई के बदले रूट
हैरान करने वाला वीडियो राजधानी भोपाल का होने पर जिला कलेक्टर अविनास लावनिया ने जांच के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने भोपाल शहर के डीआईजी, नगर निगम और जनसंपर्क को टेग करते हुए सब्जी विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों का कहना है कि इस तरह खुलेआम लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।