script1 अक्टूबर को बंद करेंगे एमपी के सभी हाईवे, नहीं निकल सकेंगे वाहन, किसानों का बड़ा ऐलान | United Kisan Morcha warned to close the state's highways on October 1 to increase the price of soyabean | Patrika News
भोपाल

1 अक्टूबर को बंद करेंगे एमपी के सभी हाईवे, नहीं निकल सकेंगे वाहन, किसानों का बड़ा ऐलान

United Kisan Morcha warned to close the state’s highways on October 1 to increase the price of soyabean

भोपालSep 18, 2024 / 09:52 pm

deepak deewan

United Kisan Morcha warned to close the state's highways on October 1 to increase the price of soyabean-

United Kisan Morcha warned to close the state’s highways on October 1 to increase the price of soyabean-

United Kisan Morcha warned to close the state’s highways on October 1 to increase the price of soyabean- 1 अक्टूबर को एमपी के सभी हाईवे बंद कर दिए जाएंगे। यहां चक्काजाम किया जाएगा, एक भी वाहन को नहीं निकलने दिया जाएगा। सोयाबीन के दाम बढ़ाने की अपनी मांग के समर्थन में प्रदेशभर में सभी एनएच और स्टेट हाईवे पर किसान चक्काजाम करेंगे। भोपाल में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में यह बड़ा ऐलान किया गया।
मध्यप्रदेश के किसान सोयाबीन के दाम बढ़ाकर 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेशभर में धरना, प्रदर्शन किए जा रहे हैं। अब किसानों ने आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें : दो राज्यों को जोड़नेवाले हाईवे पर ट्रैफिक बंद, 960 करोड़ का एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज टूटा

किसानों ने खुलेआम ऐलान कर दिया है कि 1 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के सभी स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे को चक्काजाम कर बंद कर दिया जाएगा। किसानों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द सोयाबीन का खरीदी मूल्य 6 हजार रुपए कर देना चाहिए।
मध्यप्रदेश सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए क्विंटल कर दिया है इससे किसान संतुष्ट नहीं हैं। प्रदेशभर में किसान और किसान संगठन सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए किए जाने की मांग पर अड़े हैं।
अब संयुक्त किसान मोर्चा ने 1 अक्टूबर को प्रदेशभर में स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने का फैसला लिया है। मोर्चा के मुताबिक चक्काजाम कर प्रदेशभर के हाईवे 3 घंटे के लिए बंद कर दिए जाएंगे। किसान मोर्चा ने मांग नहीं मानने पर राजधानी भोपाल का घेराव करने की भी चेतावनी दी।
सोयाबीन का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 6 हजार रुपए किए जाने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की भोपाल में हुई बैठक में किसानों से जुड़े करीब एक दर्जन संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। संयुक्त किसान मोर्चा के सचिव डीपी धाकड़ ने कहा कि सोयाबीन के दाम 4892 रुपए क्विंटल करने पर भी किसानों को नुकसान हो रहा है। लागत काफी बढ़ गई है। इसलिए सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपए किया जाना चाहिए।
बुधवार को हुई बैठक में प्रदेश भर में 24 से 30 सितंबर सभी गांवों में मशाल जुलूस निकालने का भी निर्णय लिया गया। इसके बाद 1 अक्टूबर को प्रदेश में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सभी स्टेट और नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करने की बात कही गई।

Hindi News/ Bhopal / 1 अक्टूबर को बंद करेंगे एमपी के सभी हाईवे, नहीं निकल सकेंगे वाहन, किसानों का बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो