scriptएमपी के डिप्टी कलेक्टर्स की लगी ट्रेनिंग क्लास, लेखक नवीन कृष्ण राय ने साझा किए टिप्स | Training class for Deputy Collectors of MP conducted by the renoned writer and iim indore manager Naveen Krishna Rai | Patrika News
भोपाल

एमपी के डिप्टी कलेक्टर्स की लगी ट्रेनिंग क्लास, लेखक नवीन कृष्ण राय ने साझा किए टिप्स

Training Session for Deputy Collectors : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में राज्य के 30 से अधिक डिप्टी कलेक्टरों का लेखक नवीन कृष्ण राय द्वारा “नेगोशिएशन और कॉन्फ़्लिक्ट मैनेजमेंट” पर एक प्रशिक्षण सत्र हुआ।

भोपालSep 19, 2024 / 08:53 pm

Akash Dewani

Training Session for Deputy Collectors
Training Session for Deputy Collectors : मध्य प्रदेश के 30 से अधिक डिप्टी कलेक्टर्स के चल रहे फाउंडेशन कोर्स में गुरुवार को एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जो कि राजधानी भोपाल के आरसीवीपी नरोनहा अकेडमी में हुआ।
यहां लाइफ़ मैनेजमेंट किताब के लेखक और आईआईएम इंदौर के सीनीयर मैनेजर नवीन कृष्ण राय ने प्रबंधन, मनोविज्ञान और नेगोशीएशन से सम्बंधित विभिन्न कान्सेप्ट्स के माध्यम से डिप्टी कलेक्टरों को ‘नेगोशिएशन और कॉन्फ़्लिक्ट मैनेजमेंट” की अलग-अलग टेक्निक्स के बारे में बताया।
यह भी पढ़े – MP NEWS: 6592 वनरक्षकों से सरकार वापस लेगी वेतन, आदेश के बाद मचा हड़कंप

मनोविज्ञान का दिया ज्ञान

भोपाल के आरसीवीपी नरोनहा अकेडमी में नवीन कृष्ण राय ने इस प्रशिक्षण क्लास में डिप्टी कलेक्टर्स को पहले अलग प्रकारों के मनोविज्ञान और प्रबंधन के सिद्धांतों एवं उसके मॉडल्स से नेगोशिएशन यानी बातचीत एवं लोक प्रबंधन के बारे में अवगत कराया। वही प्रॉस्पेक्ट सिद्धांत की सहायता उन्होंने डिप्टी कलेक्टर्स को एफिशिएंसी बढ़ने और डिसिशन मेकिंग को सुधृण बनाने के लिए भी टिप्स दी। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति हर परिस्थिति में अलग प्रकार से सोचता और फिर प्रतक्रिया देता है। इसमें लाभ और हानि की स्थिति सबसे महत्वपूर्ण होती है जिसमे वह लाभ से मिलने वाली ख़ुशी को उसी मूल्य के हानि से होने वाली पीड़ा की तुलना में से कम आंकता है।
यह भी पढ़े – एमपी के लिए बड़ी उपलब्धि, ‘द वर्ल्ड्स बेस्ट’ में शामिल हुआ ये सरकारी स्कूल

कॉन्फ़्लिक्ट प्रबंधन के लिए दी टिप्स

कॉन्फ़्लिक्ट प्रबंधन के बारे में बात करते हुए नवीन कृष्ण राय ने डिप्टी कलेक्टर्स को नेगोशीएशन की विभिन्न शैलियों, चरणों और रणनीतियों के बारे में बताया। नेगोशीएशन के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से बात करते हुए उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि किसी भी बातचीत के लिए तैयारी करते समय व्यक्ति को यह बात सोचनी व समझ लेनी चाहिए कि उस बातचीत के असफल होने की स्थिति में उनके पास दूसरा सबसे अच्छा विकल्प क्या है और उन्हें अपने उस विकल्प से कमतर किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / एमपी के डिप्टी कलेक्टर्स की लगी ट्रेनिंग क्लास, लेखक नवीन कृष्ण राय ने साझा किए टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो