पढ़ें ये खास खबर- 77 साल की इस बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, दिया संक्रमण से जीत का मंत्र
24 घंटे में ऑटोमेटिकली अनब्लॉक होगा ATM कार्ड
कई बार हमें पैसों को बहुत जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम घबराहट में अपना चार डिजिट का कोड नंबर भूल जाते हैं और गलत पिन डाल देते हैं। दो-तीन बार गलत पिन की कमांड मिलने पर कार्ड ब्लॉक हो जाता है। ऐसे में अकसर लोग काफी परेशान हो जाते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि, क्या करें और क्या नहीं। लेकिन ऐसी परिस्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि 24 घंटे के बाद आपका कार्ड ऑटोमेटिकली फिर से अनब्लॉक हो जाता है।
पढ़ें ये खास खबर- ऐसा होगा लॉकडाउन-4, सीएम शिवराज ने कहा- ‘मिलेंगी ये रियायतें’
ताकि, फर्जीवाडा न हो सके
दरअसल, एटीएम में अगर कोई तीन से चार बार गलत पिन डालता है तो बैंक ऐसे कार्ड को 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर देता है। ये व्यवस्था सुरक्षा के मद्देनजर होती है, ताकि एटीएम की मदद से कोई आपके खाते से फर्जीवाड़ा न कर सके। हालांकि, कुछ बैंक लंबे समय के लिए इसे ब्लॉक कर देते हैं। वहीं एटीएम में हुई इस गलती के अलावा अगर कार्डधारक ने जानबुझकर या गलती से कार्ड ब्लॉक कर दिया है तो अनब्लॉक करवाने के लिए बैंक को लिखित में एप्लीकेशन देनी पड़ेगी।
पढ़ें ये खास खबर- लॉकडाउन में घर में रहकर बढ़ने लगा है मोटापा, तो समझ लें वज़न घटाने का ये तरीका आप ही के लिए है
इस तरह मिल जाएगा नया पासवर्ड
एप्लीकेशन के साथ कार्डधारक को अपनी पहचान से जुड़ा कोई दस्तावेज भी देना होगा। वहीं, कई बैंक मोबाइल एप्लिकेशन, कस्टमर केयर नंबर और एसएमएस के जरिए भी यह सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने एटीएम कार्ड का पिन भूल गए हैं तो बेहतर यही रहेगा कि, अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाकर एटीएम कार्ड के नए पिन लेने के लिए आवेदन करें। ऐसा करने से आपको आपके एटीएम कार्ड का नया पासवर्ड मिल जाएगा।
पढ़ें ये खास खबर- ATM स्किमिंग क्या है? एक जरा सी चूक से आपका खाता हो सकता है खाली
तुरंत करें बैंक को सूचित
वहीं कई बार ऐसा होता है कि कार्डधारक को लगता है कि उसके बैंक खाते से फ्रॉड लेन-देन हुआ है तो ऐसे में तुरंत एटीएम को ब्लॉक करवा देना चाहिए और बैंक में नए कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए। ऐसी स्थिति में कार्ड को अनब्लॉक करवाना नुकसानदेह हो सकता है।