scriptनई शराब नीति में सुझाव को लेकर शिवराज से मिलने पहुंची उमा भारती, फिर ट्वीट कर कही बड़ी बात | Uma Bharti meet cm shivraj for suggestions in new liquor policy | Patrika News
भोपाल

नई शराब नीति में सुझाव को लेकर शिवराज से मिलने पहुंची उमा भारती, फिर ट्वीट कर कही बड़ी बात

उमा भारती ने नई शराब नीति में अपने सुझावों को शामिल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है।

भोपालJan 22, 2023 / 03:50 pm

Faiz

News

नई शराब नीति में सुझाव को लेकर शिवराज से मिलने पहुंची उमा भारती, फिर ट्वीट कर कही बड़ी बात

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नई शराब नीति में अपने सुझावों को शामिल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। इस संबंध में उमा भारती ने खुद ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने इस बारे में पांच दिन बाद बात करने की बात कही है। साथ ही साथ उन्होंने इशारों इशारों में ट्वीट कर जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, मैं भाजपा और सरकार की विरोधी नहीं हूं, मैं सिर्फ शराब की दुश्मन हूं और गंगा की भक्त हूं।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अभी हाल ही मुख्यमंत्री निवास से अपने निवास पर आ गई हूं। लंबे समय तक बात चली है। मैंने अपने भेजे गए परामर्शों को ज्यों का त्यों लागू करने का आग्रह करते हुए 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर मौजूद महानुभावों से भी परामर्श करने के लिए आग्रह किया है।’

 

यह भी पढ़ें- पंचायत सचिव का अजब कारनामा : ट्रांसफर के बाद भी बना दिया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे खुली पोल


उमा भारती ने कही ये बात

https://twitter.com/umasribharti/status/1616829120926863367?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/BJP4MP?ref_src=twsrc%5Etfw

उमा भारती ने आगे ये भी कहा कि, अधिकारियों को तो सिर्फ लागू करना है, परामर्श तो जन समाज से करना है और महिलाओं की सुरक्षा तथा नौजवानों के भविष्य की चिंता करनी है। मैंने अपने परामर्श पर आग्रह किया है, अब मैं इस बारे में पांच दिन बाद बात करूंगी, खैर मनाइए सब कुछ ठीक ही रहे।’

 

यह भी पढ़ें- यहां बेधड़क चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, भारी मात्रा में शराब के साथ महिला और उसके साथी धराए

 

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो

https://youtu.be/3zGveWTReT4

Hindi News / Bhopal / नई शराब नीति में सुझाव को लेकर शिवराज से मिलने पहुंची उमा भारती, फिर ट्वीट कर कही बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो