तीन दिन के यज्ञ में पांच दिन जांच, इसकी Report से होगी पुष्टि
108 कुंडीय यज्ञ 13 से 16 जनवरी तक चलेगा। यज्ञ से पहले Pre Test लिया गया। इसमें MP Pollution Control Board की मदद से हवा, पानी और मिट्टी के सैम्पल लिए गए। ये सैम्पल 13 से 16 जनवरी तक हर दिन लिए जाएंगे। हर दिन की रिपोर्ट तैयार होगी। अंतिम जांच 18 जनवरी को भी एक जांच होगी। सभी रिपोर्ट के मिलान से यज्ञ के असर को साबित किया जाएगा। यह तथ्यों पर अधारित होगा।तीन संस्थान एक साथ, लोगों की Health की भी तीन जांच
उच्च शिक्षण उत्कृष्ट संस्थान की प्राध्यापक डॉक्टर संध्या त्रिवेदी ने बताया कि इसमें तीन संस्थान मिलकर काम कर रहे हैं। वैज्ञानिकों की टीम तैनात रहेगी। डॉ राजेंद्र परमार ने बताया कि संस्थान यज्ञ के प्रभावों पर पूरी तरह से नजर रखकर रिपोर्ट तैयार करेगा। फैमिली प्लानिंग ऑफ इंडिया की टीम लोगों की Health पर यज्ञ का असर जांचेगी। इसमें Biotechnology विशेषज्ञ भी होंगे।Industrial area के प्रदूषण कम करने में कारगर
इसमें दावा किया जा रहा है यज्ञ से इंडस्ट्रियल एरिया का प्रदूषण कम किया जा सकता है। लोगों की मानसिक स्थिति में सुधार हो सकता है। इसे वैज्ञानिक रूप से इस यज्ञ से साबित किया जाएगा।