scriptउमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- ‘शराब के राजस्व से सरकार चलाने वाले अपने लड़के का खून पीने लायक हैं’ | Uma Bharti again made a big announcement demanding prohibition in MP | Patrika News
भोपाल

उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- ‘शराब के राजस्व से सरकार चलाने वाले अपने लड़के का खून पीने लायक हैं’

उमा भारती ने कहा सीएम शिवराज सिंह चौहान को जो बताया जाता है वो जमीन पर कुछ और होता है….

भोपालOct 07, 2022 / 07:46 pm

Shailendra Sharma

uma_bharti.jpg

भोपाल. मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम (MP EX CHIEF MINISTER) और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती (UMA BHARTI) मध्यप्रदेश (MADHYA PRADESH) में शराबबंदी (LIQUOR BAN) को लेकर लगातार मुखर हो रही हैं। शुक्रवार को एक बार उमा भारती ने प्रदेश में शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया। इस दौरान उमा ने यहां तक कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN) से जमीनी हकीकत छिपाई जा रही है, उन्हें जो बताया जाता है दरअसल वो जमीन पर कुछ और होता है। इसके साथ ही उमा ने शराब से मिलने वाले राजस्व को लेकर भी बड़ी बात कही उन्होंने कहा कि शराब के राजस्व से सरकार चलाने वाले अपने लड़के के खून पीने लायक हैं।

 

उमा के तीखे तेवर
पूर्व सीएम उमा भारती ने एक बार फिर मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग को लेकर सख्त तेवर अपना लिए हैं। शुक्रवार को फेसबुक लाइव करने के बाद एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची उमा भारती ने वहां भी शराबबंदी को लेकर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने मंच से कहा कि मध्यप्रदेश के अधिकारी सीएम शिवराज को जो दिखाते हैं वो दरअसल धरातल पर होता ही नहीं है। सीएम शिवराज सिंह चौहान को संत आदमी बताते हुए उमा ने ये कहा कि सीएम शिवराज भी शराब के विरोधी हैं और समाज को शराबमुक्त करने के पक्षधर हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उमा भारती ने आगे कहा कि जब भी शराबबंदी की बात की जाती है तो शराब से आने वाले राजस्व की बात निकलकर सामने आ जाती है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शराब के राजस्व से सरकार चलाने वाले अपने लड़के के खून पीने लायक हैं। इस दौरान उमा भारती ने भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित एक मॉल के पास शराब दुकान खुलने का उदाहरण देते हुए बताया कि उस इलाके में पूरा मार्केट महिलाओं का है। रोजाना बड़ी संख्या में महिलाएं वहां पर जाती थीं लेकिन जब से शराब दुकान खुली है और शराबी घूमने लगे हैं महिलाओं ने मार्केट में निकलना बंद कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें

एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का ऐलान, जब तक शराबबंदी नहीं, तब तक जंगल में रहूंगी



उमा भारती का बड़ा ऐलान
कार्यक्रम के दौरान उमा भारती ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी की मांग को मुखर करते हुए ऐलान किया कि आगामी 7 नवंबर प्रदेश से शराब दुकान उखाड़ने का अभियान शुरु किया जाएगा और 7 नवंबर से 15 जनवरी तक शराब दुकानों के अंदर ही वो टेंट लगाएंगी और शराब दुकानों को उखाड़कर ही वहां से हटेंगी। बता दें कि इससे पहले फेसबुक लाइव कर भी शराबबंदी पर तीखे तेवर दिखाए थे तब उन्होंने कहा था कि शराब के कारण दुर्घटनाएं बढ़ रही है, लोग मर रहे हैं। मरने वाला या मारने वाला दोनों में से एक शराब के नशे में होता है। महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं भी शराबी लोग करते हैं। उमा भारती ने कहा कि 7 नवंबर से जब भगवान कार्तिक ने असुरों पर विजय पाई थी। उसी दिन से क्योंकि शराब भी आसुरी प्रवृत्ति होती है। मैंने तय किया है कि मैं 7 नवंबर से जब तक हमारे लक्ष्य की प्राप्त नहीं हो जाती, तब तक मैं अपने घर में नहीं रहूंगी, जंगलों में रहूंगी, टैंट में रहूंगी, तीर्थ स्थानों पर रहूंगी और जब तक मध्यप्रदेश की सरकार नई शराबनीति लागू नहीं कर देती तब तक मध्यप्रदेश की सड़कों पर घूमती रहूंगी।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ea1t1

Hindi News / Bhopal / उमा भारती का बड़ा बयान, बोलीं- ‘शराब के राजस्व से सरकार चलाने वाले अपने लड़के का खून पीने लायक हैं’

ट्रेंडिंग वीडियो