अवैध परिवहन करते दो मिनी ट्रक जब्त
सीधी। चुरहट क्षेत्र में अवैध उत्खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपखंड अधिकारी के द्वारा प्रभार ग्रहण करने के बाद कुछ समय तक अवैध रेत कारोबारियों के खिलाफ अंकुश जरूर लगाया गया था, लेकिन अब उनके तेवर भी ठंडे नजर आने लगे हैं, जिससे फिर खुलेआम रेत निकासी जारी हो गई। […]
सीधी। चुरहट क्षेत्र में अवैध उत्खनन का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपखंड अधिकारी के द्वारा प्रभार ग्रहण करने के बाद कुछ समय तक अवैध रेत कारोबारियों के खिलाफ अंकुश जरूर लगाया गया था, लेकिन अब उनके तेवर भी ठंडे नजर आने लगे हैं, जिससे फिर खुलेआम रेत निकासी जारी हो गई। अवैध उत्खनन को लेकर चुरहट पुलिस की भूमिका पूर्व से ही संदेहास्पद मानी जाती रही है। निरीक्षण के दौरान खनिज निरीक्षक द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों को अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते देखा गया किंतु पुलिस की मदद न मिलने के कारण सिर्फ दो मिनी ट्रक ही पकड़ में आ पाया। दोनों वाहनों को चुरहट थाना में खड़ा कराया गया। वाहन मालिकों के खिलाफ अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की कार्रवाई की गई।
खुलेआम हो रहा खनन
उल्लेखनीय है कि चुरहट, रामपुर नैकिन व सिहावल मुख्यालय रेत माफियाओं के मुकम्मल जगह बन चुकी है। जहां रोजाना आधा सैकड़ा से ज्यादा वाहनों से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा है। चुरहट क्षेत्र में दुअरा, अकौरी से खुलेआम रेत उत्खनन किया जा रहा है। गुरुवार की रात्रि खनिज निरीक्षक प्रशांत तिवारी के द्वारा दबिस दी गई। जहां दो बगैर नंबर के मिनी ट्रक अवैध रेत परिवहन करते चुरहट से पकड़ा गया।
की गई कार्रवाई
खनिज अधिकारी क्यू. रहमान द्वारा बताया गया कि पकड़ा गया वाहन चुरहट निवासी अशोक सिंह एवं शिवेंद्र सिंह का है। जिसके खिलाफ अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के तहत कार्रवाई की गई।
Hindi News / Bhopal / अवैध परिवहन करते दो मिनी ट्रक जब्त