scriptमध्यप्रदेश की दो आईएएस ऑफिसर्स ने खादी को प्रमोट करने की रैंप वॉक | Two IAS officers from Madhya Pradesh walk the ramp to promote Khadi | Patrika News
भोपाल

मध्यप्रदेश की दो आईएएस ऑफिसर्स ने खादी को प्रमोट करने की रैंप वॉक

साड़ी स्पीक ग्रुप ने होटल पलाश में किया ‘एक टुकड़ा खादी का’ आयोजन
 

भोपालAug 06, 2022 / 09:42 pm

hitesh sharma

jt_sadi6.jpg

भोपाल। साड़ी स्पीक ग्रुप के भोपाल चैप्टर की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत होटल पलाश में ‘एक टुकड़ा खादी का’ आयोजन हाथकरघा दिवस की पूर्व संध्या पर किया गया। इसमें शामिल 125 मेंबर्स अलग-अलग प्रदेशों के बुनकरों द्वारा तैयार की गई शुद्ध हैंडलूम साड़ियां पहनकर शामिल हुईं। उन्होंने रैंप पर वॉक कर देशभर की हैंडलूम की कला और सांस्कृतिक विरासत को प्रेजेंट किया।

कार्यक्रम में शामिल होने आईं महिलाओं का स्वागत खादी की माला पहानकर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खादी बोर्ड की प्रमुख सचिव स्मिता भारद्वाज और विशेष अतिथि हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम की एमडी अनुभा श्रीवास्तव थीं। इस मौके पर दोनों ने भी खादी निर्मित परिधान पहनकर रैंप वॉक भी किया। स्मिता ने कहा कि यंग जनरेशन भी अब हैंडलूम के प्रति आकर्षित हो रही है। खादी को विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है। वहीं, अनुभा ने हैंडलूम के महत्व के बारे में बताया।

jt_sadi.jpg
jt_sadi3.jpg

साड़ी स्पीक ग्रुप ने मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में किए कार्यक्रम
कार्यक्रम की आयोजक रश्मि गोल्या ने बताया कि इस बार की थीम एक टुकड़ा खादी का रखकर प्रदेश के कई शहरों में एक साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य खादी को प्रमोट करना था। इससे हमारे बुनकरों को रोजगार उपलब्ध होता है। इससे हमारी विरासत को संवारने का मौका भी मिलेगा। मेंबर्स अपने साथ एक साड़ी गिफ्ट में लेकर आईं, जिसे नगर निगम की सफाई कर्मचारियों को दिया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / मध्यप्रदेश की दो आईएएस ऑफिसर्स ने खादी को प्रमोट करने की रैंप वॉक

ट्रेंडिंग वीडियो