scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें 170 ट्रेनों हो गई रद्द, यात्रा से पहले देख लें स्टेटस | Trains Cancelled on 11 June 2022 Check status before traveling | Patrika News
भोपाल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें 170 ट्रेनों हो गई रद्द, यात्रा से पहले देख लें स्टेटस

रद्द हुई इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल

भोपालJun 11, 2022 / 01:39 pm

Hitendra Sharma

train_canciled_11_june_2022.png

भोपाल. रेलयात्री के लिए एक बार फिर जरूरी खबर है कि रेलवे ने बड़ी संख्या में आज से चलने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया है। अगर आप 11 जून को ट्रेन से यात्रा करने जा रहै है तो ये खबर आप के लिए लिए है। आपको सलाह दी जाती है कि घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस देख लें।

भारतीय रेल ने 11 जून शनिवार से चलने वाली 170 ट्रेनों को रद्द (trains cancelled) कर दिया है। इन ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि यात्री घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस रलवे हेल्प लाइन पर जरूर चेक कर लें। हालांकि जिन यात्रियों की ट्रेन इस सूची में दर्ज है वह चिंता न करें उनके किराए को बापस किया जाएगा। वही यदि आपने IRCTC की बेव साइट या रेलवे काउंटर से टिकट खरीदा है तो आपके किराये को रिफंड किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि भारतीय रेल के देशभर में अलग अलग रेलवे जोनों में मेंटीनेंस और दूसरी अन्य वजहों से इन ट्रेनों को रद्द किया। इन ट्रेनों को कैंसिल करने से देशभर में बड़ी संख्या में रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। भारतीय रेल ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर रद्द की गई ट्रेनों की सूची जारी की है।

रेलवे द्वारा जारी की गई सूची में अगर आपकी भी ट्रेन शामिल है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके द्वारा टिकट के लिए दिया गया पैसा आपको वापस जरूर मिलेगा। भारतीय रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी स्टेशनों पर अनाउंसमेंट और एसएमएस के जरिए भी यात्रियों को दी जा रही है। आप भी रेलवे के नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम नंबर 13 9 के जरिये भी ट्रेनों की स्थिति जान सकते हैं। जिन यात्रियों की ट्रेन रद्द हुई है, उनको रलवे की ओर से पूरा रिफंड दिया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / यात्रीगण कृपया ध्यान दें 170 ट्रेनों हो गई रद्द, यात्रा से पहले देख लें स्टेटस

ट्रेंडिंग वीडियो