scriptTrain Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें, 10 दिसंबर तक कई ट्रेन कैंसिल, कुछ का बदला शेड्यूल | Train Cancelled by indian railways bhopal rail mandal including sarnath express | Patrika News
भोपाल

Train Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें, 10 दिसंबर तक कई ट्रेन कैंसिल, कुछ का बदला शेड्यूल

Train Cancelled: भोपाल से होकर चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रेलवे ने डायवर्ट और निरस्त किया है। पथरिया के पास रेलवे ट्रैक मेंटनेंस के चलते रेलवे ने ये परिवर्तित शेड्यूल, यहां देखें पूरी लिस्ट…

भोपालDec 02, 2024 / 10:34 am

Sanjana Kumar

Train Cancelled
Train Cancelled: भोपाल से होकर चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रेलवे ने डायवर्ट और निरस्त किया है। पथरिया के पास रेलवे ट्रैक मेंटनेंस के चलते रेलवे ने ये परिवर्तित शेड्यूल दस दिसंबर तक के लिए जारी किया है। रेलवे के मुताबिक काम समय से पहले हो जाने की सूरत में डायवर्ट रूट समाप्त किए जा सकते हैं।
ट्रेन 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एदसप्रेस दो एवं छह दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर- इटारसी-भोपाल होते हुए जाएगी।

वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एफ्सप्रेस बदले रूट से चलेगी

ट्रेन 11465 वेरावल-जबलपुर सोमनाथ एदसप्रेस 30 नवंबर एवं दो दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान कर अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल- इटारसी-जबलपुर होते हुए जाएगी।

Hindi News / Bhopal / Train Cancelled: रेल यात्री ध्यान दें, 10 दिसंबर तक कई ट्रेन कैंसिल, कुछ का बदला शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो