scriptपेट्रोल डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए आज क्या हैं आपके शहर के रेट | today petrol diesel price Aaj petrol diesel ka rate 16 September 2019 | Patrika News
भोपाल

पेट्रोल डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए आज क्या हैं आपके शहर के रेट

Petrol diesel price mp : मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। आज के दाम 77.87 पैसे प्रति लीटर हैं। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 02 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, डीज़ल के दामों पर नज़र डालें तो एमपी में आज इसकी कीमत भी घटकर 69.38 पैसे प्रति लीटर दर्ज की गई है, जिसमें कल से लेकर आज तक 02 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है।

भोपालSep 16, 2019 / 10:48 am

Faiz

petrol diesel rate

पेट्रोल डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए आज क्या हैं आपके शहर के रेट

भोपाल/ मध्य प्रदेश में रोज़ाना पेट्रोल डीजल की कीमतो में रोज़ाना उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। बीते दिनों केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गए बजट में पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर सेस और एक्साइज़ ड्यूटी पर एक एक रुपये शुल्क बढ़ा दिया। इसके बाद प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीज़ल की प्रति लीटर कीमत पर दो रुपये ड्यूटी शुल्क बढ़ाया था। केन्द्र और राज्य द्वारा बढ़ाए गए दामों के बाद पेट्रोल डीज़ल की कीमत में 4 रुपये प्रतिलीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बढ़ोतरी का दोहरा असर मध्य प्रदेश की आम जनता की जेब पर पड़ा। हालांकि, आज खुली पेट्रोल डीज़ल की नई दरों में मामूली ही सही पर कमी दर्ज की गई है।


मध्य प्रदेश में आज एक बार फिर पेट्रोल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। आज पेट्रोल के दाम घटकर 77.87 पैसे प्रति लीटर पर जा पहुंचे हैं, जो कल से लेकर आज तक मामूली 02 पैसे प्रति लीटर की दर से घटे हैं। इसी अवधि में प्रदेश स्तर पर डीजल के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत घटकर 69.38 पैसे प्रति लीटर हो गई है, जो कल से लेकर आज तक 02 पैसे प्रति लीटर की दर से घटी है। वहीं, प्रदेश के मुख्य शहरों में पेट्रोल डीजल के दामों पर नज़र डालें तो, यहां थोड़ा अलग उतार चढ़ाव देखने को मिला है।

 

पढ़ें ये खास खबर- बारिश में मक्खियों से हैं परेशान तो एक बार ज़रूर आज़माएं ये उपाय

 

(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

बात, राजधानी भोपाल की करें तो यहां भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में किसी तरह का उतार चढ़ाव नहीं आया है। यहां पेट्रोल के दाम कल की तरह आज भी 77.20 पैसे ही दर्ज किए गए हैं। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दामों में भी किसी तरह का उतार चढ़ाव नहीं देखा गया है। शहर के पेट्रोल टेंकों पर आज भी डीज़ल की कीमत 68.78 पैसे प्रति लीटर ही दर्ज की गई है। हालांकि, जानकारों की माने तो, रोज़ाना हो रहे इस उतार चढ़ाव का कारण रुपये की कीमत में आ रहा उतार चढ़ाव है।

 

पढ़ें ये खास खबर- Diabities को कंट्रोल में रखती है एक चुटकी हल्दी, जानिए कैसे

 

(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम

petrol price in bhopal
diesel price in bhopal today
petrol pumps near me
[typography_font:14pt;” >petrol diesel price in mp today

Hindi News / Bhopal / पेट्रोल डीजल के दामों में आई गिरावट, जानिए आज क्या हैं आपके शहर के रेट

ट्रेंडिंग वीडियो