पढ़ें ये खास खबर- गाड़ी चलाते समय जरुर जान लें इन TRAFFIC SIGNS का मतलब, कभी नहीं होंगे परेशान
(today Petrol diesel rate in mp) MP में आज पेट्रोल-डीजल का रेट
फिलहाल, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल petrol के दाम 74.11 पैसे प्रति लीटर Per Litre है, जो पिछले 60 दिनों में अब तक 02 रुपये 72 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। कल से लेकर आज तक पेट्रोल के दामों में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई। वहीं, डीजल Diesel के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 66.11 पैसे प्रति ही लीटर दर्ज किये गए हैं, जो इसी अवधि में अब तक 2.40 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। कल से लेकर आज तक इसके दामों में भी 06 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई।
पढ़ें ये खास खबर- यहां फ्री में होता है कैंसर का इलाज, एक दिन में देश-विदेश से आते हैं हज़ारों लोग
(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
इधर, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 73.45 पैसे हैं, जिसमें कल से लेकर आज तक 10 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दाम भी 65.52 पैसे प्रति लीटर हो गए हैं। इसी अवधि में डीज़ल के दामों में भी 06 पैसे प्रति लीटर की दर से बदलाव हुआ है। जानकारों का अनुमान है कि, रुपये की कीमत में उतार चढ़ाव के कारण कच्चे तेल के दामों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। हालांकि, जानकारों का ये भी मानना है कि, आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखी जा सकती है।
पढ़ें ये खास खबर- सांस फूलना और पसीना आना होता है कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत, पड़ सकता है जान पर भारी
(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम