पिछले दो दिनों में पेट्रोल ( petrol ) के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद आज पेट्रोल डीज़ल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत 77.80 पैसे प्रति लीटर दर्ज की गई है। इसी अवधि में प्रदेश स्तर पर डीजल ( diesel ) के दामों में भी 04 पैसे प्रति लीटर की दर से गिरावट आई है। आज मध्य प्रदेश में डीज़ल की कीमत 69.30 पैसे प्रति लीटर है। हालांकि, शहरों के दामों पर नज़र डालें तो यहां थोड़ा अलग तरह का उतार चढ़ाव रहा।
पढ़ें ये खास खबर- smoking treatement : धूम्रपान छुड़ाने में बेहद कारगर हैं ये घरेलू चीजें, पहले इस्तेमाल से ही हो जाएगा चमत्कार
(today Petrol diesel rate in bhopal) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
इधर, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम घटकर 77.11 पैसे हो गए हैं। कल से लेकर आज तक इसमें 03 पैसे प्रति लीटर की दर से गिरावट दर्ज की गई। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दामों में भी गिरावट आई। शहर के पेट्रोल टेंकों पर आज डीज़ल के दाम 68.65 पैसे प्रति लीटर है। जो इसी अवधि में 09 पैसे घटे हैं। जानकारों का मानना है कि, रुपये की कीमत में आई मज़बूती के कारण फिलहाल कच्चे तेल की कीमतों में कमी नज़र आई है।
पढ़ें ये खास खबर- traffic rules : ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ सकता है जेब पर भारी, इन नियमों को कभी ना करें नज़रअंदाज़
(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम
नोटः याद रखें कि, किसी भी शहर के टेंक पर पेट्रोल-डीजल की कीमत एक समान नहीं हो सकती। कारण ये है कि, हमारी ओर से शहर के दाम बताए गए हैं। लेकिन, अलग अलग पेट्रोल टेंक पर पेट्रोल या डीज़ल पहुंचाने में अलग अलग ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लगता है, इसलिए हर टेंक पर प्रति लीटर के चार्ज में 2-4 पैसे अंतर होगा।