scriptटाइगर रिजर्व में घोस्ट टूरिस्ट, अधिकारियों के उड़े होश | tiger reserves mp ghost tourist case forest department change online ticket booking facilities | Patrika News
भोपाल

टाइगर रिजर्व में घोस्ट टूरिस्ट, अधिकारियों के उड़े होश

वन विभाग ने प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में तत्काल ऑनलाइन बुकिंग सेवा पर एक जनवरी से रोक लगा दी है। यह रोक अब भी लगी है। एमपी ऑनलाइन से बार-बार टिकट बुक करने, कैंसिल करने और टिकट कैंसिल करने वालों का का डाटा मांगा…

भोपालJan 14, 2024 / 12:14 pm

Sanjana Kumar

tiger_reserve_in_mp_ghost_tourist_case.jpg

कान्हा टाइगर रिजर्व में (in left) यह दृश्य फोटोग्राफर वरुण ठक्कर ने कैमरे में कैद किया।

प्रदेश में बाघ दिखाने के नाम पर 2550 रुपए का टिकट 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपए तक में बेचकर कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है। एजेंट अलग-अलग आइडी से थोक में टिकट ऑनलाइन बुक कराते थे। सैलानियों को पोर्टल पर संबंधित टाइगर रिजर्व फुल दिखता और फिर एजेंट प्रवेश शुल्क 2550 रुपए के बजाय मनमर्जी से वसूली करते थे। सौदा पटने पर एजेंट अपनी बुक टिकट कैंसिल कर देते थे। इससे 24 घंटे में ही ये टिकट पोर्टल पर दिखने लगते थे। बाद में यही टिकट सैलानियों को बेचे जाते थे।

कालाबाजारी का मामला खुलने के बाद वन विभाग ने प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में तत्काल ऑनलाइन बुकिंग सेवा पर एक जनवरी से रोक लगा दी है। यह रोक अब भी लगी है। एमपी ऑनलाइन से बार-बार टिकट बुक करने, कैंसिल करने और टिकट कैंसिल करने वाले एजेंट्स के बुक टिकटों का डाटा मंगाया गया है। इस आधार पर अब संबंधित पर्यटकों से पूछताछ होगी। टिकट की यह कालाबाजारी बांधवगढ़ समेत अन्य टाइगर रिजर्व में की जा रही थी। एपीसीसीएफ (वन्य प्राणी) शुभरंजन सेन ने बताया कि एजेंट पांच गुना तक वसूली कर रहे थे। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

 

बांधवगढ़ में 3 कोर गेट ताला, खितौली, मगधी में एक शिफ्ट में कोर क्षेत्र में भ्रमण के लिए 75 टिकट होते हैं। प्रति टिकट 6 और 75 टिकट पर 450 पर्यटक जा सकते हैं। बांधवगढ़ में पोर्टल पर सभी टिकट बुक दिखते थे, पर जमीन पर सैलानी नहीं दिखते थे। इसी से शक बढ़ा।

 

ऐसे चला पता

प्रबंधन ने अक्टूबर, नवंबर में कैंसिल टिकटों के डाटा की जांच की। पता चला कि कुछ आइडी से थोक में टिकट बुक किए गए। बाद में रद्द किया और फिर बुकिंग की गई। इसके बाद खेल सामने आ गया।
tiger_reserve_mp_ghost_tourist_case_exposed.jpg

अब तक ऐसी थी व्यवस्था

1. किसी पार्क के 100% टिकटबुक होने पर पोर्टल सेवेटिंग टिकट मिलते थे।

2. अगली तिथि का टिकट खरीदने पर मामूली पोर्टल शुल्क देकर अगली तिथि के लिए री-शेड्यूल करने की सुविधा थी। री-शेड्यूल के बाद भी न जाने पर टिकट रद्द कराकर राशि रिफंड होती थी।

3. एक माह बाद का टिकट खरीदने और घूमने की तारीख से 5 दिन के भीतर कैंसिल करने पर वह तत्काल कोटे में चला जाता था। यह तय तिथि के 1 दिन पहले पोर्टल पर दिखता था। सामान्य पर्यटक इसे बुक कर सकते थे।

 

अब सिस्टम ऐसा

1. किसी सैलानी को वेटिंगbटिकट नहीं मिलेगा।

2. री-शेड्यूल के बाद टिकटनिरस्त किए तो रिफंड नहीं।

3. पहले से बुक ऑनलाइन टिकट कैंसिल करने पर उनकी स्थिति ऑनलाइन नहीं दिखेगी। वे संबंधित टाइगर रिजर्व के अधिकृतपोर्टल पर संबंधित तिथि केएक दिन पहलेे दिखेंगे। उनकी बुकिंग काउंटर से होगी।

Hindi News / Bhopal / टाइगर रिजर्व में घोस्ट टूरिस्ट, अधिकारियों के उड़े होश

ट्रेंडिंग वीडियो