scriptत्योहार पर चोरों की सेंध : घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल लेकर फरार हुए चोर | thieves escape goods worth lakhs breaking locks of houses | Patrika News
भोपाल

त्योहार पर चोरों की सेंध : घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल लेकर फरार हुए चोर

भोपाल शहर में अलर्ट घोषित होने के बावजूद घरों में हो रही हैं चोरी की वारदातें।

भोपालNov 04, 2021 / 06:09 pm

Faiz

News

त्योहार पर चोरों की सेंध : घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल लेकर फरार हुए चोर

भोपाल. शहर में सुरक्षा का आलम यह है कि पिछले चौबीस घंटों में आधा दर्जन से ज्यादा थाना क्षेत्रों में ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी किया और चंपत हो गए है। हैरानी की बात तो ये है कि, पुलिस किसी भी मामले में अबतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। ऐसा तब हुआ जब दिवाली के मद्देनजर शहर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त चेकिंग पाइंट एवं बीट बनाकर निगरानी करवाई जा रही है।

 

पढ़ें ये खास खबर- मोदी सरकार के बाद शिवराज सरकार ने भी घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए नए रेट


इन स्थानों पर चोरों का धावा

8 थाना कोलार स्थित अनस खान के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सिलाई मशीन, बर्तन, रजाई गद्दे सहित कुल 30000 का सामान चोरी कर फरार हो गए। हक थाना गोविंदपुरा सी सेक्टर में रहने वाले दया शंकर के मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवर एवं 40,000 का माल ले उड़े। थाना अयोध्या नगर मिनाल रेजीडेंसी में रहने वाले एमके श्रीवास्तव का मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लैपटॉप कैमरा और उसकी डीवीआर चुरा कर ले गए।

 

केंद्र के बाद MP सरकार ने घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x85a8h0

Hindi News / Bhopal / त्योहार पर चोरों की सेंध : घरों के ताले तोड़कर लाखों का माल लेकर फरार हुए चोर

ट्रेंडिंग वीडियो