scriptएमपी में 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के आदेश ने डुबोया 9 माह का हजारों का एरियर | The order of 4 percent increase in MP drowned the arrears of thousands of rupees of 9 months | Patrika News
भोपाल

एमपी में 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के आदेश ने डुबोया 9 माह का हजारों का एरियर

arrears of thousands of rupees राज्य सरकार ने महंगाई राहत भी बढ़ाने का ऐलान कर दिया।

भोपालOct 30, 2024 / 07:46 pm

deepak deewan

arrears of thousands of rupees

arrears of thousands of rupees

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए महंगाई राहत में भी वृद्धि कर दी गई है। राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों के डीआर में भी 4 प्रतिशत की वृद्धि की है। इस संबंध में सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया। डीआर में राशि बढ़ोत्तरी के इस आदेश के साथ ही पूर्व कर्मचारियों का 9 माह का हजारों का एरियर डुब गया है।
प्रदेश के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा के दो दिन राज्य सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की महंगाई राहत भी 4 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान कर दिया। महंगाई राहत में वृद्धि का आदेश बुधवार को जारी किया गया।
आदेश के अनुसार बढ़ा हुआ डीआर अक्टूबर की पेंशन में ही जुड़ेगा। प्रदेश के 4.50 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों को इसका लाभ होगा। 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के बाद अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों की महंगाई राहत भी 50 प्रतिशत हो जाएगी।
बढ़ी महंगाई राहत (डीआर) का लाभ अक्टूबर की पेंशन से ही मिलेगा लेकिन एरियर नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जनवरी 2024 से बढ़ाया है और एरियर की राशि चार समान किस्तों में देने की घोषणा की है लेकिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को यह लाभ नहीं दिया। पूर्व कर्मचारियों को बढ़ा डीआर अक्टूबर से देने का आदेश जारी किया गया है। इस प्रकार 9 माह के डीआर के एरियर के रूप में हजारों रुपए डूब गए।
राज्य सरकार ने कहा है कि 80 साल या इससे अधिक उम्र के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जा रही अतिरिक्त पेंशन पर भी बढ़ी हुई महंगाई राहत दी जाएगी।

राज्य सरकार 7वें वेतनमान का लाभ ले रहे पूर्व कर्मचारियों को डीआर में 4 प्रतिशत की वृद्धि की है जिससे उन्हें 50 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। 6वें वेतनमान के आधार पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 9 प्रतिशत डीआर दी जिससे यह बढ़कर 239 प्रतिशत हो जाएगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में 4 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के आदेश ने डुबोया 9 माह का हजारों का एरियर

ट्रेंडिंग वीडियो