scriptLadli behna – लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का मुद्दा गरमाया, सीएम को याद दिलाया शिवराजसिंह का वादा | The issue of giving Rs. 3000 to Laadli sisters heated up, CM was reminded of Shivraj Singh's promise | Patrika News
भोपाल

Ladli behna – लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का मुद्दा गरमाया, सीएम को याद दिलाया शिवराजसिंह का वादा

Shivraj Singh’s promise to give 3 thousand to Ladli behna लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का शिवराजसिंह का वादा याद दिलाया

भोपालOct 22, 2024 / 07:22 pm

deepak deewan

Congress reminded CM of Shivraj Singh's promise to give 3 thousand to Ladli behna

Congress reminded CM of Shivraj Singh’s promise to give 3 thousand to Ladli behna

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की बात एक बार फिर उठी है। पिछले साल विधानसभा चुनाव के पूर्व तत्कालीन सीएम शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने की बात कही थी। बीजेपी के संकल्प पत्र में भी लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की बात कही गई थी। योजना के कारण महिलाओं ने बीजेपी के पक्ष में जमकर वोटिंग की जिससे पार्टी की सरकार भी बन गई लेकिन लाड़ली बहनों के लिए राशि अभी तक नहीं बढ़ाई गई है। यह मुद्दा अब फिर गरमा गया है। कांग्रेस ने शिवराजसिंह चौहान का महिलाओं से किया गया वादा याद दिलाते हुए सीएम मोहन यादव से लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं बढ़ाने पर सवाल पूछा है।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सीएम मोहन यादव की बीजेपी सरकार के 10 माह पूरे होने पर 10 सवाल पूछे। पीसीसी चीफ ने सबसे पहला सवाल लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं बढ़ाने पर ही दागा।
यह भी पढ़ें : एमपी सरकार ने 4 प्रतिशत डीए बढ़ाया लेकिन एरियर पर वित्त विभाग का अड़ंगा, कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट

पटवारी ने कहा कि तत्कालीन सीएम शिवराजसिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान लाड़ली बहनों को हर महीने 3000 रुपए देने का वादा किया था। बीजेपी के वचन पत्र में भी यह बात कही गई थी। सरकार बनने के बाद भी बीजेपी ने बहनों को 3000 रुपए क्यों नहीं दिए? प्रदेश में सरकार बने 10 माह हो चुके हैं लेकिन अभी तक वादा पूरा क्यों नहीं किया!
पटवारी बोले कि आपने (CM मोहन यादव ने) भी लाड़ली बहनों को 5000 रुपए तक देने की बात कही है। 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का क्या हुआ?

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी महिलाओं और किसानों के मुद्दे पर मुखर बने रहे। उन्होंने कहा कि एमपी देश की रेप केपिटल बन गई है। प्रदेश की बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। राज्य सरकार बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ​शिवराजसिंह चौहान पर भी जीतू पटवारी ने जबर्दस्त हमला किया। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या बताने मैं कृषि मंत्री से समय मांग रहा हूं पर 5 मंगलवार गुजर गए। मैं मध्यप्रदेश के किसानों के हित में बात करना चाहता हूं, कृपया समय दीजिए।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि शिवराजसिंह चौहान की 33 योजनाएं मोहन यादव सरकार ने बंद कर दी हैं। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि कल्याणकारी योजनाओं को फंड क्यों नहीं दिया जा रहा है?

Hindi News / Bhopal / Ladli behna – लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का मुद्दा गरमाया, सीएम को याद दिलाया शिवराजसिंह का वादा

ट्रेंडिंग वीडियो